Thursday, July 25, 2013

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव


झांसी (ब्यूरो)। रेलवे ग्रुप डी भर्ती में नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है। पूर्व में जहां 120 मिनट में 150 बहु विकल्पीय प्रश्न हल करने पड़ते थे, अब अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 100 प्रश्न हल करने पड़ेंगे। इससे परीक्षार्थियों को पेपर हल करने में आसानी हो जाएगी। बदला नियम अक्तूबर से होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।
पिछले साल रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की निकाली गई रिक्तियों के समय साफ किया गया था कि परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 150 बहु विकल्पीय प्रश्न के जवाब 120 मिनट में देने होंगे। लेकिन, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। यही नहीं, परीक्षा उपरांत परीक्षार्थी प्रश्न पुस्तिका भी अपने साथ ले जा सकेंगे, ताकि वह घर पहुंचकर उत्तरों का मिलान कर सकें।
अगस्त माह 2012 में ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अक्तूबर से दिसंबर माह के मध्य परीक्षा का आयोजन होगा। 
 source: amarujala: (25/07/2013)
 


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

नौकरी डॉटकॉम की तर्ज पर बनेगा वेबपोर्टल



लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के 72 लाख युवा बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए नौकरी डॉटकॉम की तर्ज पर अब सरकारी वेबपोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल को बनाने की जिम्मेदारी श्रम विभाग को दी गई है। अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक रंजन ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने श्रम विभाग से कहा कि बेरोजगारों को राज्य सरकार द्वारा रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता की सुविधा, प्रशिक्षण व काउंसिलिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसमें एक कड़ी और जोड़ते हुए नौकरी डॉटकॉम की तर्ज पर एक वेबपोर्टल बनाया जाए। इसमें राज्य के सभी बेरोजगारों की शिक्षा, कौशल और अन्य जानकारियां देने के साथ देश भर के जितने नियोक्ता व उद्योग हैं, जहां प्रदेश के युवकों को नौकरी मिल सकती है उनकी सभी जानकारियां दी जाएं। इससे बेरोजगार और देश में उपलब्ध नियोक्ता पोर्टल के माध्यम से आमने-सामने होंगे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Recruitment : सरकारी महकमों में स्वीकृत पदों के 10 फीसद पर हर साल होगी भर्ती


 लखनऊ : प्रदेश के सरकारी महकमों के लिए स्वीकृत पदों के कम से कम 10 फीसद पदों पर हर साल भर्ती की जाए। कार्मिक विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही सभी महकमों को इस आशय के निर्देश भेजे जाएंगे।
प्रदेश के इंजीनियरिंग, लिपिकीय, समीक्षा अधिकारी, शिक्षक, ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल जैसे पदों पर तैनात कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं और नई भर्ती हो नहीं पा रही है। जिससे रिक्तियों का बैकलाग बढ़ रहा है। जिससे प्रभावित हो रहे सरकारी कामकाज पर अंकुश लगाने के लिए कार्मिक विभाग ने विभिन्न विभागों के लिए स्वीकृत पदों के 10 फीसद पर हर साल भर्ती करने का प्रस्ताव तैयार किया था।
प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार द्वितीय की ओर से तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि समय से नियुक्तियां नहीं हो रही हैं। कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। देर से नियुक्तियां होने से कई महकमों में अनुभवी कर्मचारियों का अभाव हो जाएगा।
कार्मिक विभाग ने आकड़ों का हवाला देकर कहा था कि कुछ सालों तक ज्यादातर विभागों के तकरीबन 10 फीसद कर्मचारी सेवानिवृत होंगे, लिहाजा इन पदों पर हर साल नियुक्ति की जाए। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कार्मिक विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी मंजूरी मिल गयी है।
प्रमुख सचिव राजीव कुमार द्वितीय ने स्वीकार किया है कि सरकारी महकमों में हर साल 10 फीसद नियुक्तियों का कार्यकारी आदेश जारी किया जा रहा है


News Sabhaar : Jagran (25.7.13)

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP TGT PGT Primary Teacher Recruitment : अभ्यर्थी जान सकेंगे, कितने सवालों के सही उत्तर दिए



लखनऊ । इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए होने वाली पीजीटी-टीजीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को अब ओएमआर सीट की प्रति वापस की जाएगी। अभ्यर्थी इस प्रति को घर ले जा सकेंगे। हफ्ते भर बाद ‘आंसर-की’ माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इससे अभ्यर्थी अपने अंकों का मिलान कर सकेंगे। परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि परीक्षा से पहले कॉपियां ट्रेजरी में डबल लॉक में सुरक्षित रखी जाएंगी। परीक्षा से ठीक पहले वहीं से सुरक्षा के साथ केन्द्रों पर पहुंचाई जाएंगी।
चयन बोर्ड की पीजीटी-टीजीटी परीक्षा 25 अगस्त, एक और आठ सितम्बर को होनी है। इस परीक्षा में अभी तक ओएमआर सीट अभ्यर्थी को वापस नहीं की जाती थी। आंसर-की भी जारी नहीं होती थी। यही वजह है कि इस परीक्षा में गड़बड़ियों की काफी शिकायतें थीं। ओएमआर सीट की अदला-बदली तक की शिकायतें बोर्ड को मिली थीं। यही देखते हुए बोर्ड ने ओएमआर सीट अभ्यर्थियों को देने का निर्णय लिया है। इससे गड़बड़ियां भी रुकेंगी और पारदर्शिता आएगी। अभ्यर्थी अब यह जान सकेंगे कि उन्होंने कितने सवालों के सही उत्तर दिए थे। उन्हें जो नम्बर मिले हैं वे सही हैं कि नहीं। अभी तक परीक्षा से पहले ओएमआर सीट रखने के लिए राजकीय कॉलेजों को संकलन केन्द्र बनाया जाता था। अब इसकी जगह ट्रेजरी में ये रखी जाएंगी। वहीं से कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा वाले दिन ये ओएमआर सीट परीक्षा केन्द्रों को पहुंचाई जाएंगी। हर परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी कराने का भी निर्णय बोर्ड ने लिया है। आयोग के सदस्यों ने बैठक करके यह भी तय किया वीडियोग्राफी का खर्च आयोग खुद उठाएगा। इसके लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को छह हजार रुपए दिए जाएंगे




Sabhaar : Amar Ujala


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

PGT / TGT / Primary Teacher Recruitment 2013 Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016


Applications in the prescribed format are invited for following Teaching and miscellaneous Teaching Posts for the years 2012-13 and  2013-14 : 
  1. Post Graduate Teacher (PGT) (Group-B) : 793 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4800, Age : 40 years (CTET . TET is not require)
  2. Trained Graduate Teacher (TGT) : 124 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years (Only CTET Qualifide candidate van apply)
  3. Librarian : 112 posts, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600, Age : 35 years
  4. Primary Teacher (PRT): 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  5. Primary Teacher (PRT)  Music : 100 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years
  6. Primary Teacher : 1979 posts in various subjects, Pay Scale : PB-3 Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs.4200, Age : 30 years  (Only CTET Qualifide candidate can apply)
Application Fee : Rs. 750/- to be deposited in any branch of Indian Bank through a challan or by Online method through Credit / Debit Card. No fee for SC/ST/PH candidates.

How to Apply : Apply online at KVC website  http://jobapply.in/kvs from 29/07/2013 to 28/08/2013.   Take print out of auto generated filled in application format and affix their photograph at the appropriate places and put their signature on all pages of the application form. The print out of comple ted application, along with prescribed KVS bank challan where applicable and self-attested copies of testimonials, is to be sent in an envelope after affixing the address label generated alongwith the application print out superscripted "Application for the post of ............................" to " Post Box No. 3076, Lodi Road, New Delhi-110003" by ordinary post only. The application complete in all respects should reach the above post box on or before 12/09/2013. The Online application will be entertained only if the application printout along with the relevant documents is received.  

Please viewhttp://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/emp-19-07-13e.pdf   for all the information like details of vacancies, instructions, exam schedule and Syllabus etc. and challan slip and a link to the online submission of application.   


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Vacancy for Cook, Pump Operator

रिक्त पदों पर मांगे आवेदन
Vacancy for Cook, Pump Operator
सहारनपुर। सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में चतुर्थ श्रेणी के पंप आपरेटर के एक और ओपी, कुक, कहार के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। डीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र 16 अगस्त तक 27 वाहिनी पीएसी सीतापुर कार्यालय में जमा करा सकते हैं। शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा पांच पास की हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों को साइकिल चलाना आना चाहिए


Qualification - 5th Pass, Age Limit - 18 to 30 yrs

News Source : Amar Ujala (25.7.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Railway Employment : अब ग्रुप डी रेल कर्मियों के बच्चों को मिलेगी नौकरी

 •नौकरी के लिए नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
Wards of Railway Employee May Get Direct Recruitment in Railways

इलाहाबाद। रेलवे में कार्यरत ग्रुप डी कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। लारजेस स्कीम के तहत ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले ऐसे कर्मचारियों के बच्चों को अब रेलवे में नौकरी लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उनके बच्चों को अनुकंपा के आधार पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। बोर्ड के इस निर्णय को नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) ने अपनी जीत बताई है। इस फैसले से कर्मचारियों में भी खुशी है।
नवंबर 2003 में एनसीआरएमयू की ओर से डीएसए ग्राउंड में आयोजित सेफ्टी संवाद सम्मेलन में तत्कालीन रेलमंत्री नीतिश कुमार ने ग्रुप डी के गैंगमैन एवं संरक्षा श्रेणी में आने वाले कुछ पदों पर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति देकर उनके बच्चों को नौकरी देने का आदेश दिया था लेकिन बोर्ड द्वारा बनाए गए आदेश इतने जटिल थे कि उसका लाभ अब तक किसी को नहीं मिल सका। इसे मामले को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनसीआरएमयू ने लगातार रेलमंत्री के समक्ष उठाया। इस पर तय हुआ कि ग्रुप डी के बच्चों को शारीरिक भर्ती परीक्षा नहीं देनी होगी, लेकिन लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
लिखित परीक्षा समाप्त कराने के लिए एक बार फिर से आंदोलन शुरू हुआ। इस पर पूर्व रेलमंत्री मुकुल राय ने इसे समाप्त कराने का आदेश जारी किया, लेकिन बोर्ड ने इसे लागू नहीं किया। एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव के मुताबिक अब रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखित परीक्षा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। उनके आदेश के बाद रेलवे बोर्ड ने भी 23 जुलाई को इस आशय का निर्देश जारी किया। इस आदेश से देश भर में 35 से 40 हजार ग्रुप डी संरक्षा कोटि के ऐसे कर्मचारी, जिनकी 20 वर्ष की सेवा हो गई है और उनकी उम्र 57 वर्ष से कम है, लाभान्वित होंगे। एनसीआरएमयू के मंडल मत्री एसएन ठाकुर, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने इस फैसले का स्वागत किया है।


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (24.7.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Wednesday, July 24, 2013

UPTET 2011 News

UPTET 2011 News


संजय मोहन की पत्नी ने लगाए साजिश के आरोप

तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक की पत्नी ने मुख्यमंत्री से की न्यायिक जांच की मांग

लखनऊ (डीएनएन)। टीईटी परीक्षा-2011 परिणाम में धांधली के आरोप में जेल गए (अब जमानत पर रिहा) माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्कालीन निदेशक संजय मोहन की पत्नी सरोज मोहन ने अपने पति को फर्जी तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कानपुर देहात स्थित थाना अकबरपुर के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने यह सब कुछ विभागीय अधिकारियों के साथ साठ-गांठ कर किया था। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

अपने 61 पेज के दस्तावेजों में श्रीमती सरोज ने घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां मुख्यमंत्री को भेजी हैं। इसमें कहा गया है कि पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी की विभागीय अधिकारियों के साथ एक लंबी डील हुई थी। इस साजिश के तहत श्री त्रिपाठी मेरे पति (संजय मोहन) को 7 फरवरी 2012 को उस समय अपने साथ ले गए थे जब वह मुख्य सचिव की बैठक के बाद अपने सरकारी आवास (निशातगंज) पर भोजन करने आए थे। श्रीमती सरोज मोहन ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे पति को गिरफ्तारी के समय अपनी सफाई देने का मौका नहीं दिया गया




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml