Saturday, July 13, 2013

कमाई का फंडा, अपना चूजा अपना अंडा


Chicken
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार मुर्गी पालन कराकर अब एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी में है। शासन ने कुक्कुट विकास नीति-2013 से पांच वर्षो में जहां चूजा और अंडा उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम पायदान पर आने का लक्ष्य रखा है। साथ ही इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार देकर बेरोजगारी मिटाने की तैयारी भी कर ली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले पांच सालों में अंडा ही नहीं चूजा भी अपना होगा। इसके लिए सूबे में 10 हजार ब्रायलर पक्षियों की 60 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
मौजूदा समय में प्रदेश में मुर्गी के चूजों का सालाना उत्पादन 1082 लाख है। खपत पूरा करने के लिए 972 लाख चूजे हर साल दूसरे प्रदेशों से मंगाने पड़ते हैं। यही स्थिति अंडा उत्पादन की भी है। सरकार ने तय किया है कि अंडा उत्पादन के लिए ब्रायलर पैरेंट फार्म इकाई की स्थापना करने वालों को आर्थिक मदद दी जाएगी। यह मदद सरकार ब्याज की अदायगी करके करेगी। सरकार चूजा उत्पादन के लिए फार्म की स्थापना के लिए फिलहाल 60 इकाइयों की स्थापना में 123 करोड़ रुपये का निवेश कराएगी। इन इकाइयों में 90 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। साथ ही पांच वर्षो बाद तो दूसरे प्रांत से चूजा भी नहीं मंगाना पड़ेगा।
ऐसे होगी व्यवस्था
चूजा उत्पादन के क्षेत्र में उद्योग लगाने वालों को किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से ऋण लेना होगा। उसे बैंक से लिए गए कर्ज पर 5 वर्षो के दौरान ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 45 लाख या 10 फीसद धन पशु पालन विभाग द्वारा वापस किया जाएगा। एक इकाई के लिए छह एकड़ भूमि अगर उद्यमी खरीदता है तो उस पर स्टाप शुल्क नहीं लगेगा। एक उद्यमी एक से अधिक इकाई भी लगा सकता है।
यहां करें आवेदन
उद्यमी को निदेशक पशुपालन/ उप्र कुक्कुट विकास परिषद को तय प्रारूप पर आवेदन करना होगा। यह फार्म निदेशालय या विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के जरिए निदेशक को भेजा जाएगा।
…………………
‘ नई नीति से निश्चित रूप से चूजा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। ‘ सीएस यादव, उप निदेशक पशु चिकित्सा विभाग
ब्रायलर पैरेंट फार्म इकाई संरचना
प्रति फार्म लागत: 206.50 लाख
बैंक ऋण: 145 लाख
मार्जिन मनी: 61.50 लाख
रोजगार सृजन: 1500
सालाना आय: 45 लाख


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

फिल्म अभिनेता प्राण का निधन


Pran
बॉलीवुड के मशहूर खलनायक प्राण का निधन हो गया. वो 93 वर्ष के थे. प्राण लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 12 फरवरी 1920 को दिल्‍ली में जन्‍मे प्राण ने 350 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया. शनिवार दोपहर 12 बजे शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. प्राण ने रात 8.30 बजे अपनी अंतिम सांसें ली.
प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था. बीमार चल रहे और पद्मभूषण से सम्मानित 93 वर्षीय प्राण को 2012 के लिए 44वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया. हालांकि इस घोषणा को सबने सराहा, लेकिन अफसोस भी जताया कि उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान बहुत देर से मिला. विडंबना है कि इनमें से ज्यादातर पुरस्कार अभिनेताओं को उनके जीवन के ढलते दौर में ही मिलते रहे हैं.
  
प्राण का नाम भारतीय सिनेमा में विलेन का पर्याय रहा है, शायद यही बात उनके हिस्से आने वाले इस सम्मान के लिए अड़ंगा बन गई हो. हालांकि अपने छह दशक के लंबे करियर के दौरान उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है, उनमें से ज्यादातर में उनका रोल पॉजिटिव रहा है. हकीकत यह है कि अभिनय में पुरस्कार की बारी आती है तो नायक, नायिकाएं और अच्छे किरदार निभाने वाले, विलेन और कैरेक्टर ऐक्टर से बाजी मार ले जाते हैं, चाहे उनका अभिनय कौशल कितना ही सशक्त क्यों न हो.
प्राण ने परदे पर बतौर विलेन इतिहास रच डाला हैः उन्हें ‘विलेन ऑफ द मिलेनियम’ कहा गया है. दर्शकों को उन्होंने किस कदर थर्रा रखा था.





For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

JOBS: इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां, बनिए वीडीओ, लेखपाल और मास्टर

JOBS Soochna by JNI

लखनऊ : मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग और लेखपालों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए हैं। शिक्षा मित्रों को परिषदीय स्कूलों में नौकरी देने के फैसले के तहत पहले चरण में 60 हजार लोगों को अगले वर्ष जनवरी तक समायोजित करने को कहा गया है।
मुख्य सचिव ने बताया कि बेसिक शिक्षा में कार्य कर रहे 1.70 लाख शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित कर चरणबद्ध तरीके से परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में रिक्त विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों के सीधी भर्ती वाले 29334 पदों पर 31 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापक पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
  
मुख्य सचिव ने बताया कि लेखपालों के रिक्त छह हजार पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में 26 हजार ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन अगस्त से पहले ही जारी किया जाएगा। ऐसा ही 27 हजार ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी योजनाओं की रफ्तार तेज करने के लिए युवा और प्रतिबद्ध कर्मचारियों की कमी को दूर करने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे।



For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Friday, July 12, 2013

PSTET : 1,000 teachers block road, want jobs to be regularised





Around 1,000 teachers from all parts of Punjab on Sunday gathered in the city and protested against the state government, demanding regularisation of their jobs.

The teachers from the primary and upper primary segments have been waiting for the regularisation of their jobs since their appointment from 2004 to 2009 and some of them have not even received their salaries for the past 2-3 months.

The teachers first gathered at Dana Mandi and then raised slogans against the state government and proceeded towards GT Road, which they blocked for almost four hours.

A heavy police force was seen on duty barricading the area, but unlike in previous incidents, the protest remained peaceful and no violence was reported.

Ajmer Aulakh, Punjab president of Shiksha Provider Teacher's Union, talking to Newsline, said, "We are more than 7,400 teachers who were appointed from 2004 to 2009 and even after so many years we are waiting for regularisation of our jobs.

After so many years of appointment government is asking us to clear TET exam (Teachers Eligibility Test) to get regularisation. We want exemption from TET and regularisation of our job."

He added that several meetings with education minister Sikander Singh Maluka and CM Parkash Singh Badal were unfruitful and if their demands are not met, protests will continue all over the state.

The teachers who started protest at around 3 pm lifted it only after around four hours, after getting assurance from the district administration of a meeting with the CM. "The deputy commissioner was not available today but we have been assured of a meeting with the CM in this week. If meeting does not happen, agitation will continue," said Aulakh.

For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Police Sub Inspector - SI Recruitment : पुराने नियमों पर ही हो दारोगा भर्ती

 -परीक्षा के बीच सरकार को नियम बदलने की छूट नहीं

-नये नियम के तहत अधिसूचना जारी कर भर्ती कर सकती है सरकार
ब्यूरो, इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दारोगा भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा जारी रखने की छूट दी है हालांकि यह भी कहा है कि भर्ती पुराने नियमों के तहत ही होनी चाहिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकार भर्ती प्रक्रिया के बीच में नियम नहीं बदल सकती। नये संशोधित नियमों पर लगी रोक का प्रभाव रैंकर्स भर्ती मामले में लागू नहीं होगा। सरकार चाहे तो नये नियम के तहत अधिसूचना जारी कर नयी भर्ती कर सकती है
यह आदेश न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने राजेश कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। प्रदेश सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने कहा कि सीधी भर्ती के दौड़ नियमों में किये गये बदलाव को सरकार वापस लेने पर विचार कर रही है किन्तु उसे रैंकर की दारोगा पद पर प्रोन्नति के लिए नियम बदलने का अधिकार है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश को कुछ हद तक संशोधित कर दिया।

गौरतलब है कि कोर्ट ने 9 जुलाई 13 को शारीरिक दक्षता परीक्षा पर रोक लगा दी थी और कहा था कि भर्ती प्रक्रिया के बीच सरकार नियमों में बदलाव नहीं कर सकती। अदालत ने कहा कि वह नये नियम के तहत अधिसूचना जारी कर नयी भर्ती कर सकती है। कोर्ट ने राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी

News Sabhaar : जागरण (11.7.13)


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start


Upper Primary Teacher Recruitment UP  :

According to Hindustan News Paper Lucknow -



For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Upper Primary Teacher Recruitment UP :

  • 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण
  • जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए
  • सहायक अध्यापक पद पर 50फीसदी होगी सीधी भर्ती
  • अभ्यर्थियों का चयन अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (यथा संशोधित) में प्रावधानित के जिलास्तरीय कमेटी करेंगी।प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने जारी किया शासनादेश
लखनऊ । सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों के 50 फीसदी पदों पर भर्ती केलिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 अगस्त से शुरू होगा। पंजीकरण एवंई-चालान जमा करने के दोदिन बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया।
पिछले काफी समय बाद परिषद के उच्च प्राथमिकविालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार विज्ञान एवंगणित के सहायक अध्यापक के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें कुल 29,334 रिक्त पदों में से 14,667 पद सहायक अध्यापक विज्ञान तथा 14,667 पद गणित के सहायक अध्यापक के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विधि द्वारा स्थापित विश्वविालय से बीएसएसी की उपाधि एवं दो वर्षीयबीटीसी, विशिष्ट बीटीसीएवं एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षा स्नातक (बीएड) या बीएड (विशेष शिक्षा) भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हों। साथ ही उत्तर प्रदेश या भारत सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 कीशिक्षक पात्रता परीक्षाउत्तीर्ण किया हो। 
अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2013 को न्यूनतम21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति। अनुसूचित जनजाति।अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा पांच वर्ष अधिक होगी।


News Sabhaar : डीएनएन
For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Download UP basic teachers Transfer List-

शिक्षको के अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची जारी


UP-BESIC-EDUCATION-TRANSFER 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार प्रदेश में 13645 शिक्षकों का तबादला किया गया है।
परिषद के सचिव संजय सिन्हा के अनुसार यह तबादले शिक्षकों के अनुरोध पर किए गए हैं। शिक्षकों को 15 जुलाई 2013 तक अंतिम आहरित वेतन पर्ची (जून माह का वेतन) के साथ कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों को 20 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट से उपलब्ध सूची नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|
दिनांक 11 जुलाई 2013 को जारी वर्ष 2013-14 तबादला सूची-


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml