Friday, July 12, 2013

Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order


UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government
Upper Primary Teacher Recruitment UP

Important Points -

•जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को
•पंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे22 अगस्त से
•ऑनलाइन आवेदन ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
•आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर
•चयनितों की काउंसलिंग 4 अक्तूबर से
•मेडिकल जांच काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
•चयनितों की तैनाती मेडिकल के दो दिन बाद


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Thursday, July 11, 2013

टीईटी में महज दस सवालों का पेच : दो दिनों में पूरा होगा परीक्षण

teacher-

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सवालों और उनके जवाबों को लेकर आई आपत्तियों का परीक्षण लगभग पूरा होने को है। सभी वर्गो की परीक्षाओं में महज दस सवाल ऐसे हैं जिन पर परीक्षार्थियों को मुख्य रूप से आपत्ति है। अधिकांश परीक्षार्थियों ने उन्हीं के बाबत टीईटी में आपत्तियां भेजी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार अगले दो दिनों में इनका परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा। बुधवार के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो सकता है।

For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षकों के अंतरजनदपदीय तबादलों में प्रमोशन व समायोजन का पेंच

लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनदपदीय तबादलों में प्रमोशन व समायोजन के पेंच के चलते अभी तक तबादला सूची जारी नहीं हो पायी है, जबकि शैक्षिक सत्र 2013-14 के लिए जारी तबादला नीति में 15 जून अन्तिम तिथि तय थी। 35 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादलों के लिए आवेदन कर रखा है। प्रदेश में इस वर्ष परिषदीय स्कूलों के करीब 18 हजार शिक्षक रिटायर हुए हैं। कई वर्षो से शिक्षकों की भर्ती भी नहीं हुई है। हालाकि शासन सूत्रों का कहना है कि तबादलों की तिथि तो बीत गयी है, ऐसे में इस हफ्ते किसी भी दिन तबादला सूची जारी हो सकती है। पहली सूची में 20 हजार शिक्षकों के तबादले किये जा सकते हैं।

*अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 35 हजार से ज्यादा अर्जी
*इस हफ्ते जारी हो सकती है सूची
*इस वर्ष करीब 18 हजार शिक्षक रिटायर हुए
*पहली सूची में हो सकते हैं 20 हजार शिक्षकों के तबादले
police transferबेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने महिलाओं व विकलांग अध्यापकों-अध्यापिकाओं को तबादले में प्राथमिकता देने की हिदायत दे रखी है। पिछले कई दिनों से इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक तबादलों की सूची तैयार करायी जा रही है, लेकिन प्रमोशन व समायोजन इस लिस्ट पर ग्रहण लगा रहे हैं। वर्ष 2013 की तबादला नीति में हर जूनियर स्कूल में एक विज्ञान का शिक्षक रखने, प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर व उच्च प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक का एक कैडर रखने तथा किसी भी सूरत में विद्यालय के शिक्षक विहीन न होने की शतरे ने भी मुश्किल पैदा कर दी है। शासन ने पहले ही तीन व पांच वर्ष की सेवा के बाद ही तबादला पर विचार करने का आदेश निचले स्तर पर दे रखा है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अभी तक प्रमोशन पूरे नहीं हो पाये हैं। प्रमोशन प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ हो जाने से तबादलों में जाने वाले शिक्षकों की वरिष्ठता नहीं प्रभावित होगी।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने जिलों में विद्यालयवार स्वीकृत शिक्षक पदों से ज्यादा किसी भी हालत में न रखने की हिदायत भी मातहतों को दे रखी है। बेसिक शिक्षा से जुड़े एक अफसर का कहना है कि बड़े जिलों में खासतौर पर राजधानी लखनऊ के साथ ही इलाहाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर सहित कई प्रमुख जिलों में शिक्षकों के रिक्त पदों से कई गुना ज्यादा आवेदन आए हैं, इन जिलों में पहले से ही स्वीकृत पदों के सापेक्ष शिक्षक तैनात हैं, ऐसे में इन जिलों में आने की गुंजाइश पुरुष अध्यापकों के लिए तो बेहद कम बची है। सूत्रों का कहना है कि अंतरजनपदीय तबादला सूची जारी न होने से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।



For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अवैध फीस न दे- वैसे भी खाली रहेंगी बीएड की 31000 सीटे

up bed

लखनऊ: साल दर साल बढ़ते बीएड अध्ययन केंद्रों के सापेक्ष बीएड में पढ़ने वालों की संख्या में लगातार कमी ही हो रही है। अब जबकि पूल काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, जिसमें पहले हुई काउंसिलिंग के बाद खाली बचीं करीब 42,231 सीटों के लिए महज 12,620 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश में रुचि दिखाई। ऐसे में स्पष्ट है कि इस बार प्रदेश की 31 हजार से अधिक सीटें खाली रह जाएंगी।

  24 अप्रैल को प्रदेश के 1.20 लाख से अधिक बीएड की सीटों पर परीक्षा कराई गई। जिसके लिए 8 जून से 27 जून तक काउंसिलिंग और कालेज आवंटन की प्रक्रिया हुई। तीन चरणों में हुई काउंसिलिंग में चरण दर चरण अभ्यर्थियों की रुचि कम होती गई और इसके चलते शासन द्वारा पूर्व में घोषित 150000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को ही काउंसिलिंग में शामिल किए जाने के नियम को शिथिल करते हुए 190000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया गया। इस कवायद के बाद भी करीब 42 हजार से ज्यादा सीटें खली रह गई। अब ऐसे में एक बार फिर नियमों में फेरबदल करते हुए उन सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दी हो, और न्यूनतम एक अंक पाया हो। लेकिन पूल प्रक्रिया के माध्यम से भी सीटें भरने की कोशिश लाभकर न हो सकी। परीक्षा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूल काउंसिलिंग में करीब 26 हजार ने पंजीकरण कराया था लेकिन अंतिम रूप से महज 12,620 अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए।
10 जुलाई तक च्वाइस लाक,11 को आवंटन :
दो जुलाई से शुरू हुई पूल काउंसिलिंग की प्रक्रिया रविवार को संपन्न हो गई। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि पूल काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को अब 10 जुलाई की मध्यरात्रि तक अपनी पसंद के विश्वविद्यालय का विकल्प बताना होगा। इसके बाद 11 जुलाई को मेरिट के अनुसार उन्हें कालेज का आवंटन किया जाएगा।
ऐसे होगा च्वाइस लाक और आवंटन :
अब तक की काउंसिलिंग में अभ्यर्थी जहां पंसदीदा कॉलेज का विकल्प देते थे वहीं पूल काउंसिलिंग के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का विकल्प आनलाइन बताएंगे। यह प्रक्रिया 10 जुलाई रात 12 बजे तक हो सकेगी। चयनित विश्वविद्यालय से संबद्ध जिस भी महाविद्यालयों में सीटें खाली होंगी, वह सभी उसके खाते में स्वत: ही आ जाएंगी। कालेज आवंटन अभ्यर्थी की प्राथमिकता के विश्वविद्यालय, उपलब्ध सीटों और उसकी रैंक के आधार पर होगा। 

For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

72825 CASE on 15th July-13

 
5 NYAYADHISHO KI BRIHAT BENCH ME LAGI HAI -


HIGH COURT OF JUDICATURE AT
ALLAHABAD.
CAUSE LIST ALLAHABAD
Cause List
15/07/2013
AT 10.00 A.M.
COURT NO. 3
1- HON'BLE MR. JUSTICE LAXMI KANTA  MOHAPATRA
2. HON'BLE MR. JUSTICE SUNIL AMBWANI
3- HON'BLE MR. JUSTICE AMRESHWAR PRATAP SAHI
4- HON'BLE MS. JUSTICE BHARATI SAPRU
5- HON'BLE MR. JUSTICE MANOJ MISRA

SPECIAL APPEAL DEFECTIVE
24. TU 237/2013 SHIV KUMAR PATHAK
AND OTHERS V.K. SINGH
G.K. SINGH
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
A.K. YADAV
WITH SPLA- 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA
AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA
SHASHI NANDAN
ASHEESH MANI TRIPATHI
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
C.B.YADAV
BHANU PRATAP SINGH
WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND
OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA
SHAILENDRA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
WITH SPLA- 152/2013 RAJEEV KUMAR
YADAV SADANAND MISHRA
SEEMANT SINGH
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLA- 159/2013 ANIL KUMAR AND





For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी में कम जमा करना होगा शुल्क

लखनऊ : बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम शुल्क देना होगा। बीटीसी-2013 के लिए आवेदन की खातिर सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 300 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। बीटीसी 2012 में इन श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क क्रमश: 400 और 200 रुपये निर्धारित था।1बीटीसी-2013 में चयन के लिए सभी जिलों के अभ्यर्थियों को समान अवसर मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सामान्य व आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ गुणांक जारी किये जाएंगे। 1लखनऊ : बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) प्रशिक्षण-2013 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम शुल्क देना होगा। बीटीसी-2013 के लिए आवेदन की खातिर सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 300 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा। बीटीसी 2012 में इन श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क क्रमश: 400 और 200 रुपये निर्धारित था।1बीटीसी-2013 में चयन के लिए सभी जिलों के अभ्यर्थियों को समान अवसर मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सामान्य व आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ गुणांक जारी किये जाएंगे।



For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में 29,333 शिक्षक भर्ती को मंजूरी शासनादेश आज होगा जारी


ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,333 पदों पर सहायक अध्यापक रखने की मंजूरी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दे दी है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी करने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर 31 अगस्त तक पूरी की जाएगी। यूपी में पहली बार उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी
इसके लिए विज्ञान व गणित से स्नातक के साथ टीईटी पास बीटीसी प्रशिक्षित और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे। भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। चयनितों को सहायक अध्यापक के पद पर रखा जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन की छूट होगी। सर्वाधिक पद सीतापुर, लखीमपुर, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, हरदोई, शाहजहांपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ आदि जिलों में होंगे। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 46,000 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में अभी तक सभी पद पदोन्नति से भरे जाते रहे हैं। प्रचलित व्यवस्था के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती रही है।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की काफी कमी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा, अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करके उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया गया। इन स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं। इसलिए 50 फीसदी पदों को पदोन्नति से और 50 फीसदी पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा


Sabhaar : DJ (11.7.13)


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Police SI - Sub Inspector Recruitment तीस फीसदी के लिए बदले गए दरोगा भर्ती के नियम


सत्तर फीसदी पुराने नियम पर दे चुके हैं शारीरिक परीक्षा

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया के बीच में भर्ती के नियमों को मात्र तीस फीसदी अभ्यर्थियों के लिए बदला गया। नियमावली में परिवर्तन होने से पूर्व प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए सत्तर फीसदी अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा दे चुके हैं। नियम बदलने के बाद पुलिस विभाग ने शेष बचे अभ्यर्थियों के लिए दौड़ की दूरी घटा दी है अर्थात परीक्षा के नियमों को तीस प्रतिशत लोगों के लिए और आसान बना दिया गया है। इस भेदभाव पूर्ण परिवर्तन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। शारीरिक परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के बीच नियम नहीं बदले जा सकते हैं। राजेश कुमार और अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय के समक्ष भी यही तर्क दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि खेल के नियम बीच में नहीं बदले जा सकते हैं। शारीरिक परीक्षा के नियमों में नए परिवर्तन के अनुसार अब पुरुष अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा, जबकि महिलाओं को 2.4 किलोमीटर 20 मिनट में दौड़ना है। पूर्व में यह दूरी 10 किलोमीटर 60 मिनट में पुरुषों के लिए और पांच किलोमीटर 35 मिनट में महिलाओं के लिए रखी गई थी। इस लक्ष्य पर 70 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि जो लोग 10 किलोमीटर की दौड़ में फेल हो गए थे उनको भी दोबारा मौका दिया जा रहा है।



For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml