Saturday, July 6, 2013

विद्यालय में तैनाती को भटक रहे अनुदेशक


विद्यालय में तैनाती को भटक रहे अनुदेशक




विद्यालय में तैनाती को भटक रहे अनुदेशक
बांदा कार्यालय : नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी अनुदेशकों को विद्यालय में तैनाती नहीं दी जा रही है। इस पर अनुदेशकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बीएसए कार्यालय के अधिकारियों व लिपिकों की ओर से उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है।
गुरुवार को दर्जनों अनुदेशकों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जून माह से लगातार बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र के संबंध में दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी व बाबू कार्यालय में कभी नहीं मिलते हैं और जो मिलते भी हैं वह किसी प्रकार की जानकारी नहीं देते। बताया कि शासनादेश के तहत एक जुलाई से अनुदेशकों को विद्यालय में नियुक्ति देने का आदेश था। नियुक्ति पत्र न मिलने से जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले अनुदेशकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की है। इस दौरान संजय प्रजापति, फूल आदि रहे|
Sabhar: Jagran (5 July 2013)



Friday, July 5, 2013

कस्तूरबा विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी



इलाहाबाद : प्रदेश भर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में वेब कैमरा लगाया जाएगा। वार्डेन और शिक्षकों को रोजाना क्रियाकलाप से अवगत कराना होगा। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी की ओर से प्रदेश के बीएसए को निर्देश भेजा गया है।1विद्यालयों में वार्डेन और शिक्षक के अनुपस्थित रहने और छात्रओं को भोजन आदि आवश्यक सुविधाएं भी न मिलने की शिकायतें आ रहीं थीं। सरकारी धन के सदुपयोग और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के शिक्षा महकमे ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है। सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल न जाने वाली अथवा ड्रॉप आउट छात्रओं को छह से आठवीं तक की पढ़ाई की आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में 746 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन विद्यालयों में 11 से 14 साल की उम्र की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है। 1इलाहाबाद : प्रदेश भर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में वेब कैमरा लगाया जाएगा। वार्डेन और शिक्षकों को रोजाना क्रियाकलाप से अवगत कराना होगा। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी की ओर से प्रदेश के बीएसए को निर्देश भेजा गया है।1विद्यालयों में वार्डेन और शिक्षक के अनुपस्थित रहने और छात्रओं को भोजन आदि आवश्यक सुविधाएं भी न मिलने की शिकायतें आ रहीं थीं। सरकारी धन के सदुपयोग और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के शिक्षा महकमे ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है। सर्व शिक्षा अभियान के स्कूल न जाने वाली अथवा ड्रॉप आउट छात्रओं को छह से आठवीं तक की पढ़ाई की आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में 746 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन विद्यालयों में 11 से 14 साल की उम्र की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है। 1

पीसीएस-2011 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित


इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर  अधीनस्थ सेवा (मुख्य परीक्षा)-2011 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इसमें 1316 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए हैं। साक्षात्कार की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। 1गौरतलब है कि आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद अनिल कुमार यादव ने 2011 की पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करना अपनी प्राथमिकता बताया था। दो माह बाद उन्हें इसमें सफलता मिली है। यह परीक्षा 389 रिक्तयों के लिए 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2012 तक इलाहाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद के केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 8481 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।1इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य परीक्षा)-2011 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इसमें 1316 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए हैं। साक्षात्कार की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। 1गौरतलब है कि आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद अनिल कुमार यादव ने 2011 की पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करना अपनी प्राथमिकता बताया था। दो माह बाद उन्हें इसमें सफलता मिली है। यह परीक्षा 389 रिक्तयों के लिए 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2012 तक इलाहाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद के केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 8481 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

बीएड प्रवेश परीक्षा सात को

 

 

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात जुलाई को होगा। इस परीक्षा के जरिए बीएड, बीएड विशिष्ट शिक्षा और पीजीपीडी में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के आठ शहरों में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ होगा।1 कुलपति प्रो.एके बख्शी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे। पहली पाली में सुबह नौ से 12 बजे तक बीएड विशिष्ट शिक्षा और पीजीपीडी और दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक बीएड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को पंजीकृत डाक से प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया हो वह विश्वविद्यालय के प्रवेश काउंटर पर संपर्क कर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति हासिल करने के लिए तीन फोटोग्राफ और सौ रुपये शुल्क लिया जा रहा है। 26

इसी माह टीईटी का रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट 25 से 27 जुलाई के बीच जारी करने की तैयारी है। इस बार खास बात यह होगी कि उत्तर पुस्तिकाओं का दोहरा यानी दो एजेंसियों से मूल्यांकन कराया जाएगा ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे। रिजल्ट आने के तुरंत बाद इसके प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश में 27 और 28 जून को 872 केंद्रों पर टीईटी का आयोजन हुआ था। इसमें 7,65,634 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आंसर शीट जारी कर दी है। इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं। इनका निस्तारण किया जाएगा। इस बार टीईटी में काफी कठिन सवाल पूछे गए थे इसलिए अधिकतर परीक्षार्थियों के कई सवाल छूट गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी शासनादेश के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट जारी करेगा। शासनादेश में परीक्षा के 30 दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने की व्यवस्था दी गई है। इसके आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया है। टीईटी का रिजल्ट आने के बाद इसमें पास होने वाले मोअल्लिम-ए-उर्दू वालों के शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

BTC / UPTET : नियुक्ति को जेडी से मिले बीटीसी अभ्यर्थी

सहारनपुर: काउंसलिंग में शामिल हो चुके बीटीसी-2010 के अभ्यर्थियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा से मिलकर जल्द नियुक्ति दिलाई जाने की मांग की।
गुरूवार को चकरोता रोड स्थित जेडी कार्यालय कार्यालय पहुंचे बीटीसी अभ्यर्थियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा से भेंट की। उनका कहना था 21 व 28 जून को उनकी काउंसलिंग हो चुकी है लेकिन आज तक नियुक्ति के बारे में कोई सूचना नही दी जा रही है। पिछले कई दिन से वह बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। उन्होंने बताया कि शासन से 10 जुलाई तक नियुक्ति दिए जाने के निर्देश है जबकि जिले में कोई कार्यवाई नहीं हो रही है। अभ्यर्थियों ने बताया कि इलाहाबाद, प्रतापगढ़ व मैनपुरी सहित कई जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक से जल्द नियुक्ति दिलाए जाने के लिए बीएसए को निर्देशित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सुशील कुमार, सीमा सैनी, अर्पण शर्मा, ब्यूटी राणा, अशोक कुमार, प्रिया सैनी, मशरूर अहमद, सुशील आर्य, प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।
नियुक्ति को भटक रहे अभ्यर्थी
सहारनपुर: बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाइस्कूलों में अनुदेशक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया लटककर रह गई है। प्रवेश कुमार, अर्जुन सिंह, सुबोध कुमार, रवि कुमार, कुलदीप, सेठपाल, सोनी, अनूप कुमार, अंकुर, रविन्द्र, सन्नी कुमार, पवन, विकास राठी का कहना है कि गुरुवार को वे बीएसए, सीडीओ व डीएम कार्यालय पहुंचे लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने को तैयार नही है। उन्होंने निर्णय लिया कि शुक्रवार को विकास भवन एकत्र होकर नियुक्ति की मांग के लिए दबाव बनाया जायेगा

Sabhaar : Jagran(04 Jul 2013) 
******************************

Thursday, July 4, 2013

राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में आपत्तियों का आंकड़ा हजार पार

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा के सवालों और जवाबों को लेकर आपत्तियों का आंकड़ा बुधवार को एक हजार पार कर गया। आखिरी दिन पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने कई सवालों पर आपत्ति जताई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार गुरुवार से इनका परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इसमें तीन-चार दिन का समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार आपत्तियों की संख्या भले ही अधिक है, लेकिन उनसे प्रभावित होने वाले सवालों की संख्या कम ही है। परीक्षार्थियों ने लगभग आधा दर्जन सवालों पर मार्क किया है। इनमें भी अधिकांश ने अपनी आपत्ति के पक्ष में कोई आधार नहीं दिया है। जबकि कुछ सवालों पर परीक्षार्थियों ने बाकायदा तर्क दिए हैं। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर के अनुसार मंगलवार तक पांच सौ आपत्तियां ही आई थीं। आखिरी दिन इनकी संख्या बढ़ गई। उनके अनुसार इन सवालों के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर उनसे परीक्षण कराया जाएगा। कोई सवाल गलत होने पर उसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 1तलवार दंपती की याचिका पर फैसला1

खुला सेना में भर्ती का रास्ता


Click here to enlarge imageगोरखपुर : पूर्वाचल के नौजवानों को सेना में भर्ती का ढाई साल बाद फिर मौका मिलने जा रहा है। 17 से 26 अगस्त तक यहां आरपीएसएफ के रजही ग्राउंड पर भर्ती रैली आयोजित होगी। बुधवार को जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने सैन्य अफसरों के साथ रैली की तैयारियों की समीक्षा की। भर्ती निदेशक कर्नल एस.पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रोजेक्टर के जरिए रैली के विभिन्न बिन्दुओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी और विभिन्न स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके पहले यहां 2010 और 11 में भर्ती हुई थी। 2011 में 17 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।1कब किस जिले की भर्ती117 अगस्त : संत रविदास नगर118 अगस्त : गोरखपुर की चार तहसील119 अगस्त : गोरखपुर की तीन तहसील120 अगस्त : वाराणसी121 अगस्त : चंदौली122 अगस्त : देवरिया123 अगस्त : मऊ ।1गोरखपुर : पूर्वाचल के नौजवानों को सेना में भर्ती का ढाई साल बाद फिर मौका मिलने जा रहा है। 17 से 26 अगस्त तक यहां आरपीएसएफ के रजही ग्राउंड पर भर्ती रैली आयोजित होगी। बुधवार को जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने सैन्य अफसरों के साथ रैली की तैयारियों की समीक्षा की। भर्ती निदेशक कर्नल एस.पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रोजेक्टर के जरिए रैली के विभिन्न बिन्दुओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी और विभिन्न स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके पहले यहां 2010 और 11 में भर्ती हुई थी। 2011 में 17 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।1कब किस जिले की भर्ती117 अगस्त : संत रविदास नगर118 अगस्त : गोरखपुर की चार तहसील119 अगस्त : गोरखपुर की तीन तहसील120 अगस्त : वाराणसी121 अगस्त : चंदौली122 अगस्त : देवरिया123 अगस्त : मऊ ।1