Wednesday, June 19, 2013

UPTET : शिक्षकों को भरना होगा विज्ञान-गणित का विकल्प

UPTET : शिक्षकों को भरना होगा विज्ञान-गणित का विकल्प
विज्ञान-गणित के शिक्षकों की नियुक्ति पर विशेष बल
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/



ग्रेटर नोएडा : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के समायोजन की नई नीति बनाई जा रही है। देर से ही सही परिषद शिक्षक-छात्र अनुपात को सुधारने की तैयारी में है। इसके तहत समायोजन के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। इसमें अध्यापकों को पात्रता के तहत डिग्री के विषयों का विकल्प भरना होगा। इसके तहत ही शिक्षकों नियुक्ति एक से दूसरे स्कूलों में हो सकेगी।
इसका मकसद जिले के विद्यालयों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों नियुक्ति में असमानता को दूर करना है। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को विज्ञान के शिक्षकों की कमी झेल रहे स्कूलों में भेजना होगा। उन्हें संबंधित स्कूलों में जाना ही होगा। शासन ने इस संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही जिले में इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। समायोजन के तहत बड़ी संख्या में शिक्षक इधर से उधर होंगे। उनकी नियुक्ति एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में भी हो सकती है गौतम बुद्ध नगर के अधिकांश जूनियर हाईस्कूल विज्ञान-गणित के शिक्षकों का टोटा झेल रहे हैं, साथ ही शिक्षक-छात्र अनुपात भी गड़बड़ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि समायोजन के तहत पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी झेल रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक उपलब्ध कराना है। साथ ही विज्ञान-गणित के शिक्षकों की नियुक्ति पर विशेष बल होगा। शासन ने प्रत्येक स्कूल विज्ञान के शिक्षक की तैनाती अनिवार्य कर दी है

LEKHPAL Recruitment : लेखपाल पद की भर्ती का विज्ञापन निरस्त


LEKHPAL Recruitment : लेखपाल पद की भर्ती का विज्ञापन निरस्त
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/
जौनपुर: जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया है कि वर्ष 2009 में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उनके विज्ञापन को शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के सापेक्ष प्राप्त परीक्षा शुल्क की धनराशि को वापस करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती करने हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित कराए जाएंगे, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र बाधक नहीं होगी, क्योंकि वर्ष 2009 में लेखपाल के भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष एवं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की गई है।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा 2009 में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र भेजे गए थे वह एक माह के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति रसीद/डाक रसीद/प्रवेश पत्र दिखाकर आवेदन शुल्क प्राप्त कर सकते हैं

CTET Bumper Vacanciesn : जुलाई में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा



CTET Bumper Vacanciesn : जुलाई में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/

As expected a bumper chance for CTET candidates will arrive shortly in the month of July 2013.
As election time comes and big announcement may happen before election code of conduct.
See News of Amar Ujala -
दिल्ली में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड राजधानी में 12 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 

इसमें अधिकांश पद शिक्षकों के होंगे। यह प्रकिया जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई तक चलेगी।
बोर्ड की बैठक में सोमवार को तय किया गया कि दिल्ली में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑऩलाइन लिए जाएंगे और नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र भी ऑऩलाइन जारी किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया को ऑऩलाइन करने के कई फायदे होगे। एक तो इस प्रकिया को तेजी मिलेगी और ई-गवर्नेंस वे पारदर्शिता के मापदंड भी लागू हो सकेंगे।
एवं इससे कई प्रकार के खर्चे भी कम हो जाएंगे। क्योंकि अभी तक इस तरह की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र संभालने और डाक खर्च आदि में काफी पैसा खर्च होता था। 
ये भर्तियां लंबे समय से पेंडिंग थीं क्योंकि मैन्युअल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका के चलते परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही थी। 
शिक्षकों के अलावा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में सहायक, वरिष्ठ सहायक, वैज्ञानिक सहायक, महानिदेशक जेल कार्यालय में मैट्रन, वार्डन, अस्सिटेंट सुपरिंटेंडेंट आदि पदों के लिए भी भर्तियां की जाएंगी। 
जुलाई तक करीब 10 हजार शिक्षक और करीब डेढ़ हजार अन्य पदों के लिए भर्तियां निकलेंगी, जिसमें अस्पतालों में तकनीकी सहायक और अन्य विभागों मे क्लर्क व दमकल विभाग में रिक्त पद शामिल हैं

Source : Amar Ujala (18.6.2013)