Friday, June 7, 2013

UPTET में बैठेंगे नौ लाख परीक्षार्थी


टीईटी में बैठेंगे नौ लाख परीक्षार्थी
वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्र

इलाहाबाद में 50,961 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
...
डीआईओएस से मांगी गई परीक्षा केंद्रों की सूची

लखनऊ (डीएनएन) प्राथमिक विालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)-20­13 इस बार 27 28 जून को होगी। इसके लिए 8,94,043 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तत्काल पूरी कर सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में 27 जून को प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) की टीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 तक आयोजित होगी। जबकि उसी दिन भाषा शिक्षक पात्रता प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। दूसरे दिन 28 जून को उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 5 से की टीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली में भाषा शिक्षक पात्रता उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का संचालन दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगा। (शेष पेज 2 पर)वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्रशिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सचिव नियायक प्राधिकारी इलाहाबाद ने http://­upbsaiceduboard.­gov.in/ पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले निर्धारित वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।इलाहाबाद­ में 50,961 अभ्यर्थियों ने किया आवेदनडीआईओएस से मांगी गई परीक्षा केंद्रों की सूचीपरीक्षा केंद्रों के निर्धारण प्रक्रिया अभी तक पूरी होने पर सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी जिला विालय निरीक्षकों से तत्काल केंद्र निर्धारण प्रक्रिया पूरी कर सूची भेजने केनिर्देश दिए हैं। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए इस बार ज्यादातर राजकीय कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है।

..
इस बार प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में प्रदेश भर में 1,71,500 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा प्राइमरी भाषा के लिए 26,646 अभ्यर्थी हैं। वहीं जूनियर स्तर की टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 5,88,526 आवेदक हैं। जबकि जूनियर स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1,07371 आवेदन आए हैं। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इलाहाबाद के हैं। यहां 50,961 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसी तरह प्रमुख जिलों में शामिल कानपुर नगर में 31,557, उन्नाव 30,940 अभ्यर्थी, लखनऊ में 29,218, आगरा में 29,688, आजमगढ़ में 26,573, गाजियाबाद 22,903, गोरखपुर 25,651, जौनपुर 28,675, बरेली में 18,551 तथा हरदोई में 9,576 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Thursday, June 6, 2013

UPTET : मुश्किल में उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षक भर्ती नियमावली

UPTET : मुश्किल में उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षक भर्ती नियमावली 




आजकल जिस तरह से फेस बुक पर भर्ती नियमावली की चर्चा चल रही है वह सरकार की भर्ती नियमवाली के लिए नयी समस्या खडी कर रही है ,
फेस बुक के कुछ सदस्यों ने आज के हिंद्स्तान न्यूज़ पेपर की कटिंग डाली हैं जो की सरकार के टी ई टी मार्क्स का वेटेज देने का इशारा करती हैं -
See






कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने टी ई टी परीक्षा को सिर्फ पात्रता परीक्षा करार दिया था और शिक्षक भर्ती नियमावली संसोधित कर दी थी ।

लेकिन इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच ने एन सी टी ई की १ १ फरवरी २ ०१ १ का हवाला देते हुए कहा की टी ई टी परीक्षा के अंको की उपेक्षा करने न  करने की बात कही है  है और एन सी टी ई को भर्ती मानक तय करने वाला बताया है और राज्य सरकार एन सी टी ई के नियमों का पालन करने को बोला  है , see -
To See Triple Bench Decision , Click Here -

To Read Complete Judgement of Triple Bench , Click Here -


We wish to clarify that the binding effect of the notifications and the guidelines is such that the weightage which is contemplated under the guidelines dated 11th February, 2011 cannot be ignored. The minimum score that is required of a candidate is 60% to pass the teacher eligibility test. A concession of 5% has been made in favour of the reserved category candidates including the physically challenged and disabled persons.
This norm therefore cannot be diluted. Apart from this, the State Government has to take notice of the fact that weightage has to be given in the recruitment process as well. It is for the State Government to suitably adopt the said guidelines and we do not wish to add anything further at this stage as we are only concerned with the essentiality of the qualification of the teacher eligibility test to be possessed by any candidate aspiring to be appointed as a teacher. 

We wish to make it clear that the law has to be followed in the manner in which it has been legislated. It cannot be diluted on account of the inaction of the State. In such circumstances all teachers whose appointment relate to the period after 23.8.2010 have to be possessed of TET.


NCTE Guideline dated 11 February 2011 is -http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf
 9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment
टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score


हमारे ब्लॉग ने शुरू से एन सी टी ईकी इस गाइड लाइन को बताया था जिसमे -
१. अभ्यार्थीयों को टी ई टी परीक्षा में पुन : बेठ कर अंक सुधारने की बात है
२. टी ई टी परीक्षा के मार्क्स को नियोक्ता द्वारा चयन में शामिल करने को बोला  है

इलाहबाद हाई कोर्ट ने अपने एक निर्णय में टी ई टी मेरिट से भर्ती एन सी टी ई नियमो के विरुद्द नहीं माना था
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/01/uptet-petition-against-selection-on.html

अब भर्ती  मामला इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच में दोबारा चला गया है जहाँ अकादमिक मेरिट से भर्ती व टी ई टी मेरिट से भर्ती  के विवाद का फेसला होना है ।

Triple Bench also told -
TET exam is good for Uniform Evaluation  (Ek Samaan Mulyankan) of Candidates from different stream.
See -

There also the word qualification came up for consideration and the apex court after having noticed the requirement came to the conclusion that there has to be a uniform scrutiny of all the candidates as they are possessed of educational and training qualifications from different sources. 

The eligibility test therefore is to ensure that candidates coming with diverse educational and training qualifications acquired from different sources are assessed uniformly for the purpose of being selected as the best material for being appointed as a teacher. This is another essential ingredient of a eligibility test, which has been designed as in the present case to ensure an even method of selection. It is for this reason that the curriculum of the teacher eligibility test at the national level has been prescribed by the National Council for Teacher Education for it being implemented throughout the country. It is therefore not only to get the best available candidates for teaching but also to ensure a uniform pattern throughout the nation for employing teachers to provide quality education at the elementary level. 


TRIPLE BENCH appreciate contents of TET exam which is specific to handle children at basic  education level.
The next is the structure and content of the test which has five sections in relation to examination for Classes 1 to 5 with which we are presently concerned. These five sections are Child Development and Pedagogy, Language 1 - focussing on proficiency relating to medium of instruction, Language 2- an optional language, Mathematics and Environmental Studies. The test items for the last two subjects should be correlated with concepts of problem solving ability and pedagogical understanding of the subject. 

The scheme of the said examination therefore is not limited to one particular course of study like an individual subject or a B. Ed. Course. The argument of Sri Agrawal was to compare the curriculum of the higher educational qualifications possessed by a candidate under Clause 3 of the Notification dated 23.8.2010 to indicate that it is inclusive of everything that may be required of a teacher and which qualification has been acquired by a due process, recognised in law. Having perused the curriculum as enumerated hereinabove, we have no doubt that the structure and content of the teacher eligibility test is of a comprehensive character not narrowed down to any individual subject but relates to the overall performance of a candidate to test his capacity and attribute as a teacher. The curriculum therefore cannot be compressed so as to be compared with the claim of possession of a higher qualification of graduation or a B. Ed. Degree


The subject of Child Development and Pedagogy assumes importance and consequently a teacher eligibility test no longer remains a mere eligibility test but becomes the most essential qualification to be possessed for being appointed as a teacher. The word Pedagogy is derived from the word Pedagogue. It originates from the combination of two Greek words, Piados which means Boy and Agogos which means leading or guiding. In ancient times a Greek Slave who was charged with the care of his master's child in his youth with a job to escort the child, to and fro, from school, was known as a pedagogue. Slowly with the passage of time the said word came to be adopted as a synonym for a person who taught in a class room, and was a tutor as he was supposed to lead or guide a child. Thus Pedagogy came to be acknowledged as a science that related to the skill of teaching. It became a scientific art and was developed for the very purpose and aim of Child Development.

Many children are victims of apathy and wrongly motived parental treatment. Their emotional and skilful assessment, and proper treatment, has to be handled within the clinic of an elementary school where the sole physician is none else than a trained teacher. A candidate possessing a mere educational or a training qualification without any genuine attribute may not necessarily be a good teacher

कुछ लोग इस भर्ती को सपा सरकार वर्सस मायावती सरकार वर्सस केंद्र सरकार बता रहे हैं
वैसे देखा जाये तो इस भर्ती में तीनो सपा, बसपा व कोंग्रेस का सम्मिलत रूप दिखाई देता है -
पुराना भर्ती का विज्ञापन बसपा सरकार ने निकला , कोंग्रेस या केंद्र सरकार एन सी टी ई की नियमावली /आर टी ई एक्ट के तहत भर्ती नियम /सैलरी का हिस्सा देने के तोर मोजूद है , और सपा या वर्तमान सरकार इस भर्ती को नए सिरे से पूरा करने के तोर पर मोजूद है ।
आर टी ई एक्ट में बताया गया है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत होने वाली भर्ती में राज्य व केंद्र सरकार दोनों की सहभागिता होगी

Wednesday, June 5, 2013

यूपीः पुलिस में होंगी 50 हजार नई भर्तियां

यूपीः पुलिस में होंगी 50 हजार नईभर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में विभिन्नपदों पर 50 हजार से अधिक भर्तियों को मंगलवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।
भर्तियों के लिए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा। सरकार ने निमेष आयोग की रिपोर्ट को मंजूर कर लिया है।
इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद से अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल शिक्षकों की रिटायरमेंट आयु अब 60 के स्थान पर 62 वर्ष करने, राशन की चीनी उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के माध्यम से खरीद करने और खैनी व कच्चे तंबाकू से बने उत्पाद को सस्ता करने कानिर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेटकी बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
... सरकार ने अग्निशमन सेवा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी सेवा नियमावली, यूपी पीएसी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली और उत्तर प्रदेश उप निरीक्षकऔर निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली 2008 में छठवें संशोधन को मंजूरी दे दी।
साथ ही खैनी और कच्चे तंबाकू वाले उत्पाद पर टैक्स को लेकर चल रहे भ्रम को दूर करते हुए अनिर्मित तंबाकू को नान वैट गुड्स की अनुसूची 4 से हटाकर अनुसूची 2 में कर दिया है।
इससे इन उत्पादों पर 30 प्रतिशत के स्थान पर 4 प्रतिशत कर और 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर देय होगा। इससे खैनी व कच्चे तंबाकू से बने उत्पाद सस्ते हो जाएंगे

हेडमास्टर की शक्ति पी एम से ही ज्यादा :: हाई कोर्ट

हेडमास्टर की शक्ति पी एम से ही ज्यादा :: हाई कोर्ट

इलाहाबाद |

प्राईमरी स्कूल के टीचर का महत्व समझना हो तो हाई कोर्ट का वह आदेश जरूर पढ़िए, जो शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी की अनिवार्यता किये जाने के सम्बन्ध में हाई कोर्ट ने दिया है | वृहद् पीठ ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद अपने फैसले में कानूनी स्थिति तो स्पष्ट की ही,गुरू महिमा का भी जिक्र किया |
...
‘शिक्षा का अधिकार’ कानून के आइने में नॉन टीईटी बनाम टीईटी के विवाद का पटाक्षेप करते हुए हाई कोर्ट ने कई ऐसी बातें कहीं, जो काबिलेगौर हैं | 52 पन्ने के महत्पूर्ण फैसले के पेज 35 पर विंस्टन चर्चिल का भी जिक्र है जिसमे उन्होंने कहा था “एक प्राईमरी स्कूल के हेडमास्टर के पास इतनी शक्ति होती है जितनी प्रधान मंत्री के पास भी कभी नही होती|” इसी तरह पेज 31 पर शिक्षक का महत्व रेखांकित करते हुए लिखा गया है –‘गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु:गुरुर्देवो महेश्वर:गुरु:साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:”|

शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी को इसलिए जरूरी माना गया है ताकि बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके | शिक्षक में ऐसी योग्यता होनी चाहिए कि वह बच्चों की जिज्ञासा शांत करने के साथ उसे इस योग्य बनाये कि वे न सिर्फ किताब पढ़ना सीखें बल्कि यह अंतर करना भी सीखें कि क्या पढ़ना है और क्या नही |

TET ke marks ko variyat de sakti hai sarkar..

BREAKING NEWS
TET ke marks ko variyat de sakti hai sarkar..
Sarkari primary schoolo ki bharti me sarkar ke Tet ke marks ko variyata deni padh skti hai..
HINDUSTAN BISALPUR PILIBHIT PAGE-11

हिन्दुस्तान संवादाता आगरा
सरकारी प्राइमरी स्कूलों मे 72825 अध्यापकों की भर्ति प्रक्रिया मे सरकार को tet अंको को वरियता देनी पड़ सकती है! tet को अनिवार्य किये जाने के हाइकोर्ट की व्रहद पीठ के फैसले से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं! व्रहद पीठ ने मामले पर विस्तार से टिपणी नही की है क्योकि यह संदर्भ बिंदु नही था!
शिवकुमार शर्मा व अन्य के मामले मे पिछले दिनों हुए 52 पेज के आदेश मे पेज संख्या 43 पर यह महात्वपूर्ण टिपणी देखी जा सकती है! इसमे कहा गया है की 11 फरवरी 2011 की गाइडलाइन मे NCTE ने टीईटी के अंको को वरियता देने का प्रावधान किया है!

Tuesday, June 4, 2013

IMPORTANT SUVICHAR FROM UPTETPOINT


IMPORTANT SUVICHAR FROM UPTETPOINT

TB KE FAISALO PAR DHYAN DE…

1. TB NE TET KO SIRF PATRATA PARIKSHA MANA HAI.
2. TB NE KAHA HAI KI BASE OF SELECTION/ WEIGHTEGE DENA SARKAR KA KAM HAI
            AB BACHA KYA HAI FAISALA HONE KO. ATAH JO SARKAR DECIDE KARENGI, WAHI HONGA. WAISE BHI SP SARKAR BSP SARKAR KE FAISLE KO KISI BHI SURAT ME LANGU NAHI HONE DENGI PHIR CHAHE YE 72825 KI VACANCY BHARI JAYE YA NA BHARI JAYE. ISLIYE  VACANCY TET + GUNANK MERIT PE HI HONGI. JO TET MERIT PE ASHA LAGAYE HAI UNHE SHAYAD BSP GOV KE AANE KA INTEJAR KARANA HONGA. SUTRO SE PATA CHALA HAI KI TUESDAY KO SACHIVALAYA KI MEETING HAI SHAYAD USME SE KUCH ACHHI KHABAR BAHAR NIKALE-JAI UPTET POINT