टीईटी में बैठेंगे नौ लाख परीक्षार्थी
वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्र
इलाहाबाद में 50,961 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
...
डीआईओएस से मांगी गई परीक्षा केंद्रों की सूची
लखनऊ (डीएनएन)। प्राथमिक विालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)-2013 इस बार 27 व 28 जून को होगी। इसके लिए 8,94,043 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तत्काल पूरी कर सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में 27 जून को प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) की टीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 तक आयोजित होगी। जबकि उसी दिन भाषा शिक्षक पात्रता प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। दूसरे दिन 28 जून को उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 5 से की टीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली में भाषा शिक्षक पात्रता उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का संचालन दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगा। (शेष पेज 2 पर)वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्रशिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सचिव नियायक प्राधिकारी इलाहाबाद ने http://upbsaiceduboard.gov.in/ पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले निर्धारित वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।इलाहाबाद में 50,961 अभ्यर्थियों ने किया आवेदनडीआईओएस से मांगी गई परीक्षा केंद्रों की सूचीपरीक्षा केंद्रों के निर्धारण प्रक्रिया अभी तक पूरी न होने पर सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी जिला विालय निरीक्षकों से तत्काल केंद्र निर्धारण प्रक्रिया पूरी कर सूची भेजने केनिर्देश दिए हैं। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए इस बार ज्यादातर राजकीय कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है।
..इस बार प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में प्रदेश भर में 1,71,500 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा प्राइमरी भाषा के लिए 26,646 अभ्यर्थी हैं। वहीं जूनियर स्तर की टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 5,88,526 आवेदक हैं। जबकि जूनियर स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1,07371 आवेदन आए हैं। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इलाहाबाद के हैं। यहां 50,961 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसी तरह प्रमुख जिलों में शामिल कानपुर नगर में 31,557, उन्नाव 30,940 अभ्यर्थी, लखनऊ में 29,218, आगरा में 29,688, आजमगढ़ में 26,573, गाजियाबाद 22,903, गोरखपुर 25,651, जौनपुर 28,675, बरेली में 18,551 तथा हरदोई में 9,576 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्र
इलाहाबाद में 50,961 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
...
डीआईओएस से मांगी गई परीक्षा केंद्रों की सूची
लखनऊ (डीएनएन)। प्राथमिक विालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)-2013 इस बार 27 व 28 जून को होगी। इसके लिए 8,94,043 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तत्काल पूरी कर सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में 27 जून को प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) की टीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 तक आयोजित होगी। जबकि उसी दिन भाषा शिक्षक पात्रता प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। दूसरे दिन 28 जून को उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 5 से की टीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली में भाषा शिक्षक पात्रता उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का संचालन दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगा। (शेष पेज 2 पर)वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्रशिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सचिव नियायक प्राधिकारी इलाहाबाद ने http://upbsaiceduboard.gov.in/ पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले निर्धारित वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।इलाहाबाद में 50,961 अभ्यर्थियों ने किया आवेदनडीआईओएस से मांगी गई परीक्षा केंद्रों की सूचीपरीक्षा केंद्रों के निर्धारण प्रक्रिया अभी तक पूरी न होने पर सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी जिला विालय निरीक्षकों से तत्काल केंद्र निर्धारण प्रक्रिया पूरी कर सूची भेजने केनिर्देश दिए हैं। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए इस बार ज्यादातर राजकीय कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है।
..इस बार प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में प्रदेश भर में 1,71,500 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा प्राइमरी भाषा के लिए 26,646 अभ्यर्थी हैं। वहीं जूनियर स्तर की टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 5,88,526 आवेदक हैं। जबकि जूनियर स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1,07371 आवेदन आए हैं। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इलाहाबाद के हैं। यहां 50,961 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसी तरह प्रमुख जिलों में शामिल कानपुर नगर में 31,557, उन्नाव 30,940 अभ्यर्थी, लखनऊ में 29,218, आगरा में 29,688, आजमगढ़ में 26,573, गाजियाबाद 22,903, गोरखपुर 25,651, जौनपुर 28,675, बरेली में 18,551 तथा हरदोई में 9,576 परीक्षार्थी शामिल होंगे।