Pages

Monday, November 25, 2013

आश्रम पद्धति स्कूलों में भी टीईटी पास ही होंगे शिक्ष्‍ाक



समाज कल्याण विभाग शिक्षकों की नई भर्ती में टीईटी करेगा अनिवार्य

लखनऊ (ब्यूरो) समाज कल्याण विभाग से संचालित आश्रम पद्धति स्कूलों में भी टीईटी पास ही शिक्षक रखे जाएंगे। सीनियर अफसरों की बैठक में इस संबंध में सहमति लगभग बन गई है। जल्द ही इस बाबत निर्देश जारी किए जा सकते हैं। अभी इन स्कूलों में बिना टीईटी पास शिक्षकों को ही रखा जा रहा है।
आरटीई लागू होने के बाद कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षक रखने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य कर दिया गया है। पर आश्रम पद्धति के स्कूलों में अभी बिना टीईटी पास शिक्षक ही रखे जा रहे हैं। बैठक में प्रमुख सचिव ने अफसरों को निर्देश दिया कि आश्रम पद्धति के स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीईटी पास शिक्षक ही रखे जाएं। भविष्य में भर्ती संबंधी जो भी विज्ञापन निकाला जाए, उसमें टीईटी की अनिवार्यता जोड़ी जाए। इसके अलावा इंटर में पढ़ने वाले छात्रों को कोचिंग देने की व्यवस्था की जाए, ताकि वे पास होने के बाद इंजीनियरिंग या फिर अन्य कोर्सों की तैयारी कर सकें।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment