Pages

Monday, November 25, 2013

लोअर सबार्डिनेट का रिजल्ट जल्द, आयोग ने दिया आश्वासन




लखनऊ (उप ब्यूरो) लोअर सबार्डिनेट 2008 और 2009 का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। इस आशय का आश्वासन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दिया है। आयोग ने कहा है कि 2008 की परीक्षा का परिणाम तैयार है। उच्च न्यायालय में लंबित वाद में आदेश होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लोअर सबार्डिनेट 2008-09 में 2500 पद हैं। इसका रिजल्ट काफी समय से रुका हुआ है। इसको लेकर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के सचिव सुधीर सिंह अन्य चार सदस्यों ने याचिका भी दायर की थी जिसे अदालत ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि जब विज्ञप्ति ही चैलेंज हैं तो इस याचिका का क्या अर्थ है। बाद में समिति के अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव ने स्पेशल अपील की थी जिस पर अदालत ने अतिशीघ्र रिजल्ट देने का निर्देश दिया था। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की एक बैठक में इस बात पर संतोष जताया गया कि लंबित रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि समिति सिपाही भर्ती में चल रही सुनवाई में भी पक्षकार बनेगी। इसमें आरक्षण के मसले पर समिति की ओर से पक्ष रखा जाएगा।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment