Pages

Saturday, February 14, 2015

प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़।

प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिले के 26 अभ्यर्थियों ने टीईटी में फेल होने के बावजूद अंक बढ़ाकर नौकरी हासिल कर ली है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण के परिणाम की सीडी सार्वजनिक करने पर इस बात का खुलासा हुआ है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष 2011 का कोई रिकार्ड किसी भी अधिकारी के पास नहीं था। 

अफसरों की मानें तो परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने भी कोई रिकार्ड देने से हाथ खड़ा कर दिया था। इसका फायदा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने उठाया। कई परीक्षार्थी फेल होने के बावजूद नौकरी हासिल करने में सफल रहे। इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने हाल ही में शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए। बीएसए कार्यालय से जारी नियुक्ति पत्र में टीईटी का जो अंक दर्शाया गया है, उसमें 28 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो टीईटी परीक्षा में फेल हैं। इधर, टेट समायोजन मोर्चा ने इन शिक्षकों को हटाने और नए लोगों की तैनाती के लिए अभियान छेड़ दिया है। शुक्रवार को एडीएम पुनीत शुक्ला से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग की गई। एडीएम ने बताया कि मामला गंभीर है। बीएसए को जांच के लिए पत्र लिखा गया है।


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment