Pages

Thursday, January 29, 2015

UPTET GOVT. JOB News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः दूसरे दौर में आज से बंटेंगे नियुक्ति पत्र

टीईटी 2011 का प्रमाण पत्र गुरुवार से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा

लखनऊ (ब्यूरो) प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में नियुक्ति पत्र बृहस्पतिवार से बांटे जाएंगे। इनका वितरण 5 फरवरी तक चलेगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले पात्रों को जॉइनिंग के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। पहले चरण में करीब 32,000 को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। अभी 40,825 को औा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।


सचिव बेसिक शिक्षा ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को निर्देश दिया कि पहले चरण की नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया जहां अभी पूरी नहीं हो पाई है वहां जल्द इसे पूरी कराई जाए। वहीं टीईटी 2011 का प्रमाण पत्र गुरुवार से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कई जिलों से प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की शिकायतें रही हैं। इसलिए टीईटी प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कराया जा रहा है जिससे गड़बड़ी का अंदेशा होने पर इसका मिलान कराया जा सके।

No comments:

Post a Comment