Pages

Friday, December 26, 2014

UPTET EXAM: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फीस बढ़ी : परीक्षा 12-13 फरवरी को

  सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। 
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 12 और 13 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए अभ्यथियों को इस बार अधिक फीस देनी होगी। इस संबंध में शासनादेश बुधवार को जारी हो गया। सामान्य वग के अभ्यथियों की फीस 300 रुपए से बढ़ाकर 400 और एससी व एसटी वग के आवेदकों से 150 की बजाय 200 रुपए फीस ली जाएगी। इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की ही परीक्षा होगी। भाषा टीईटी नहीं कराई जाएगी। अफसरों के अनुमान के मुताबिक इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यथी परीक्षा में शामिल होंगे। नियम के अनुसार प्रदेश में हर साल दो बार टीईटी होनी चाहिए। लेकिन 2014 में एक बार ही परीक्षा कराई जा सकी।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

No comments:

Post a Comment