Pages

Wednesday, December 10, 2014

वेतन मिलते ही शिक्षामित्रों के चेहरे खिले


चंदौसी/संभल/बहजोई/बबराला। शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर समायोजित किए गए 450 शिक्षामित्रों के लिए 9 दिसंबर की तारीख यादगार हो गई क्योंकि इस तारीख को ही उन्हें अपने जीवन की पहली पगार मिली। वह भी 27583 रुपये। 

शिक्षामित्र से शिक्षक बने आवेदकों ने कहा कि उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि एक दिन इतनी कामयाबी मिलेगी लेकिन मीडिया ने आवाज को उठाया।

जिले की चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा, बहजोई और संभल तहसील के पंवासा, असमोली और संभल ब्लाक क्षेत्र में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए गए शिक्षामित्रों को मंगलवार को शाम पहला वेतन मिला। वेतन पाते ही शिक्षा मित्रों के चेहरे खिल गए। एक दूसरे को फोन पर उन्होंने बधाइयां दीं। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के जिला प्रवक्ता रविंद्र खारी ने बताया कि उनका संघर्ष सफल हुआ। इसमें मीडिया और संघ दोनों का योगदान है। शिक्षामित्रों ने 02 अगस्त 2014 में शिक्षक पद पर ज्वाइन किया था। अगस्त, सितंबर, अक्टूबर का वेतन नहीं मिल सका है।

No comments:

Post a Comment