Pages

Wednesday, December 17, 2014

नियुक्ति की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

लखनऊ (ब्यूरो)। जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान सरकार से नाराज शिक्षकों ने प्रतिज्ञा ली कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी गोमती किनारे ही डटे रहेंगे। जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी करने में सरकार इतना वक्त क्यों लगा रही है। इस संबंध में कोई जानकारी तक अधिकारी नहीं दे रहे हैं। केके यादव ने कहा कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन समाप्त करेंगे। अब भी अगर सरकार नहीं जागेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment