Pages

Wednesday, December 3, 2014

बिना पढ़ाए वेतन ले रहे केंद्रीय मंत्री कठेरिया

आगरा (अंकुर पंडित)। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के केएम इंस्टीट्यूट में रीडर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया कक्षा में बिना जाए वेतन पा रहे हैं। नौ नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में शपथ लिए जाने के बाद से वह एक पूर्णकालिक मंत्री हैं। तब से एक भी दिन उन्होंने कक्षा नहीं ली है। बावजूद इसके नवंबर महीने की पूरी तनख्वाह प्राप्त की। उनकी कुल मासिक तनख्वाह 1.14 लाख रुपये है। इसमें पीएफ आदि के रुपये काटने के बाद 87 हजार रुपये उनके इलाहाबाद बैंक के खाते में विश्वविद्यालय के एकाउंट डिपार्टमेंट ने जमा कराए हैं। डॉ. कठेरिया ने साल 2009 में सांसद बनने के बाद सक एक भी दिन ऑफिशियल छुट्टी नहीं ली है।

No comments:

Post a Comment