Pages

Tuesday, December 9, 2014

15 हजार शिक्षक भर्ती में एक ही बार लगेगा शुल्क

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन करने की छूट होगी। 

खास बात यह होगी कि अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही जिले के लिए आवेदन शुल्क देना होगा और इसकी कापी लगाकर सभी जिलों में आवेदन किए जा सकेंगे। अनारक्षित व पिछड़ा वर्ग 500 और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्क रखे जाने पर सहमति बनी है। निशक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।



टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए 15,000 पदों पर भर्ती के लिए 13 दिसंबर को जिलेवार विज्ञापन निकाले जाएंगे। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। 



सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद ई-चालान बनाया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा मंत्री का मानना है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सिर्फ एक ही बार शुल्क लिया जाना चाहिए। 



इससे बेरोजगार छात्र-छात्राओं पर कम भार आएगा।


अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment