Pages

Friday, November 14, 2014

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया का कोटा फुल


मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के लिए सृजित सभी पद तीसरे दौर की काउंसिलिंग के अंतिम दिन फुल हो गए। जनपद के लिए निर्धारित 100 पदों का कोटा अब फुल हो गया है और इस बावत जल्द ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को अवगत कराया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद आवेदकों की फाइलों को गहनता से जांचने और परखने की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक अमल में लाई जाएगी। काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अब शासन को जारी की जाने वाली चयन सूची का इंतजार है।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत वर्ष 2011 में प्रदेश भर में 72825 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए निकाली गई इन भर्तियों में जनपद के लिए 100 पदों का सृजन किया गया था। 

प्रक्रिया में 3 साल के इंतजार के बाद आवेदकों को पिछले जुलाई से काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। शुरुआती चरण की काउंसिलिंग में मेरिट अत्यधिक हाई चले जाने के चलते कम संख्या में ही आवेदक पहुंच पाए थे। कुछ यही हाल दूसरी काउंसिलिंग का भी रहा था। दो दौर की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद जनपद में 30 पद रिक्त रह गए थे। इन 30 पदों में पांच महिला शिक्षा मित्र के लिए आरक्षित थे। लिहाजा खाली रह गए 25 पदों को भरने के लिए 5 नवम्बर से तीसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई थी। 

प्रक्रिया में गुरुवार को अंतिम दिन एससी, ओबीसी पुरुष विज्ञान के चार आवेदकों ने भाग लिया। इस प्रकार अब जनपद में सामान्य पुरुष कला, एससी, ओबीसी पुरुष कला, पुरुष विज्ञान सामान्य, पुरुष विज्ञान एससी, ओबीसी, सामान्य महिला कला, एससी, ओबीसी महिला कला, महिला विज्ञान सामान्य, महिला विज्ञान एससी, ओबीसी व विशेष आरक्षण की श्रेणियों के पद भर गए हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान आवेदकों के द्वारा जमा की गई फाइलों की हकीकत का पता लगाने के लिए अगले कुछ दिनों तक जांच-पड़ताल का दौर चलेगा और उसके बाद शासन के अगले निर्णय का इंतजार किया जाएगा।

एससीईआरटी ने 15 को मांगा ब्योरा

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की तीसरे चरण की काउंसिलिंग का ब्योरा श्रेणीवार एससीईआरटी ने तलब कर लिया है। 15 नवंबर को एससीईआरटी के निशातगंज लखनऊ स्थित मुख्यालय पर डायट प्राचार्यो की बैठक में उनसे संख्या का ब्योरा मांगा गया है। 

जनपद की सूची को तैयार करा लिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि वह यहां पद फुल होने की जानकारी बैठक में शासन को देंगे।

No comments:

Post a Comment