Pages

Saturday, November 29, 2014

अब मान्यता के लिए लगाना होगा सीसीटीवी


जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : भले ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद फ्लॉप साबित हुई हो पर माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने एक नए बदलाव का फैसला किया है। परिषद अब उन्हीं विद्यालयों को मान्यता देने का निर्णय लिया है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। 

परिषद विद्यालय का निरीक्षण कराकर कैमरों की पड़ताल करेगा, हर कक्षा में कैमरा लगा होने पर ही मान्यता दी जाएगी। साथ ही पहले से स्थापित विद्यालयों में कैमरा लगवाने की मुहिम तेज की जाएगी। इसको लेकर प्रदेशभर के हर विद्यालय प्रबंधन को नोटिस देने की तैयारी चल रही है। 

परिषद की यह मुहिम नकल माफियाओं पर नकेल लगाने की है।

बीते दिनों प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने 2015 की बोर्ड परीक्षा में केंद्र बने विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया था। 

इसके तहत विद्यालय प्रबंधन को अपने खर्च पर हर कक्षा के साथ आने-जाने वालों में नजर रखने के लिए छत पर दो स्टैटिक कैमरा लगाने को कहा गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने हर विद्यालय प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिया, परंतु उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। 

विद्यालय प्रबंधन धन की कमी का हवाला देते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। इसके चलते हर बार की तरह अबकी भी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल माफियाओं का प्रभाव खत्म होता नजर नहीं आ रहा। परिषद ने इसकी काट निकालते हुए नए विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगे होने पर ही मान्यता देने का निर्णय लिया है। विद्यालय प्रबंधन को मान्यता के लिए अग्निशमन यंत्र, खिड़की-दरवाजा, खेल का मैदान, पीने का शुद्ध पानी, शौचालय, प्रयोगशाला के साथ सीसीटीवी कैमरा होने की सूचना भी देनी होगी। परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी का कहना है बोर्ड परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है, उसी के तहत हर विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं।
-----------

बोर्ड परीक्षा के लिए सात करोड़ कॉपी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद गर्वनमेंट प्रेस से सात करोड़ कापियां छपवा रहा है। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 64 लाख के लगभग छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्हें परीक्षा में कापियों की कमी न होने पाए इसके लिए सात करोड़ कापियां छपवाकर हर जिला में उनकी खपत के अनुरूप भेजा जाएगा।


Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 08:48 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 08:48 PM (IST)

No comments:

Post a Comment