Pages

Thursday, November 20, 2014

पहले सेमेस्टर की परीक्षा का नहीं हो पाया निर्धारण


Publish Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST) | Updated Date:Wed, 19 Nov 2014 06:17 PM (IST)
मैनपुरी,भोगांव: बीटीसी प्रशिक्षण 2013 शासन की लेटलतीफी के चलते अब प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी परेशानी बनता जा रहा है। सत्र के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम अब तक शासन ने जारी नहीं किया है। लगातार लेट हो रही परीक्षाओं को लेकर प्रशिक्षणार्थी परेशान नजर आने लगे हैं। हालांकि डायट प्रशासन ने संस्थान एवं निजी कॉलेजों में प्रशिक्षणरत आवेदकों का संख्यात्मक आंकड़ा शासन को भेज दिया है।
बीटीसी प्रशिक्षण 2013 तमाम अड़चनों के बाद बमुश्किल इस वर्ष अप्रैल में शुरू हो पाया था। डायट के लिए निर्धारित 200 सीटों का प्रशिक्षण 1 अप्रैल को प्रारंभ हो गया था। इसके बाद निजी कॉलेजों को सीटें आवंटित होने के बाद वहां भी प्रशिक्षण गतिमान हो गया था। प्रशिक्षण के हर 6 माह में सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद कार्यालय से जारी किया जाता है। लेकिन इस सत्र के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम फिलहाल लंबित पड़ा हुआ है। सत्र शुरू हुए 7 माह व्यतीत होने के बावजूद भी हाईकमान ने परीक्षा कराने की तिथियों का निर्धारण नहीं कर पाया है। इस समय जनपद में निजी कॉलेजों में भी लगभग 3 सैकड़ा से अधिक बीटीसी प्रशिक्षणार्थी अध्ययन कर रहे हैं। पहले सेमेस्टर की परीक्षा में हो रही देरी से इन सबमें बेचैनी का आलम है। हालांकि परीक्षा कराए जाने से पूर्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय से डायट व निजी कॉलेजों से संख्यात्मक आंकड़ा बीते दिनों तलब किया गया था। निजी कॉलेजों से सूचना संकलन के बाद डायट प्रशासन ने पूरा डाटा शासन को उपलब्ध करा दिया है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक पहले सेमेस्टर की परीक्षा जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित होना प्रस्तावित है। जल्द ही कार्यक्रम जारी किए जाने की पूरी संभावना है। वहीं डायट पर इस सत्र में प्रशिक्षणरत कामिनी बघेल, शालिनी पांडेय, मीनू कमल, अलंकृता दुवे, राना आफताब, अनीता सिंह, विनीत कुमार, किशोर अग्निहोत्री, लखन सिंह, आशीष कुमार, राजेश कुमार, शमा परवीन ने पहले सेमेस्टर की परीक्षा को जल्द कराए जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment