फतेहपुर, जागरण संवाददाता: ब्लाक सह समन्वयक (एबीआरसी) के 35 रिक्त पदों को भरने के लिए लिए परीक्षा और साक्षात्कार शनिवार को होगा। परीक्षा की निगरानी डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर करेंगे। परीक्षा में 40 फीसद अंक अर्जित करने वाले सफल शिक्षक को ही साक्षात्कार का टिकट मिलेगा जो उसी दिन परीक्षा के उपरांत होगा।
35 पदों के लिए कुल 127 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिसमें से सात आवेदक पहले भी एबीआरसी रहे है। एबीआरसी रहे शिक्षकों को इस बार परीक्षा में सम्मलित नहीं किया जाएगा। इनके आवेदनों को चयन समिति ने निरस्त कर दिया है।
कारण कि कुछ एबीआरसी पद से हटाए जाने को लेकर कोर्ट गए थे, जिसमें कोर्ट ने उनके रिट याचिका खारिज कर दी है। चयन समिति ने खारिज रिट को आधार बनाकर सभी पूर्व एबीआरसी का आवेदन निरस्त कर दिया है। शेष पांच आवेदकों को भिन्न भिन्न कारण परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। परीक्षा के लिए कुल 115 आवेदकों को मौका दिया गया।
परीक्षा सुबह 11 से 12 के मध्य होगी। जिसमे आवेदक को परीक्षा पैड स्वयं साथ लेकर जाना होगा। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी कर ली गयी है।
डायट के दो हाल कमरों में उप जिलाधिकारी की देखरेख में परीक्षा होगी। परीक्षा के तुरंत बाद कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा और साक्षात्कार लिए जाएंगे।
पदों का ब्योरा..
विषय आवेदन रिक्त पद
सामाजिक विषय-37-8
विज्ञान-30-7
हिन्दी-13-7
अंग्रेजी-19-7
गणित-10-6
इस तरह होगा चयन
फतेहपुर, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीटीसी पर तीस अंक, अनुभव पर अधिकतम 20 अंक, लिखित परीक्षा अधिकतम चालीस अंक, साक्षात्कार अधिकतम दस अंक इस प्रकार कुल सौ अंक पर मेरिट बनेगी मेरिट में उच्च स्थान वालों को मौका मिलेगा।
पांच प्रश्न हर परीक्षार्थी के लिए कामन
एबीआरसी पद के लिए पांच विषयों पर परीक्षा होगी। विषय वार प्रत्येक परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र अलग होगा। लेकिन सभी प्रश्न पत्रों में पांच प्रश्न सामान्य ज्ञान के रहेंगे। जो कामन होगे। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी।
Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 09:06 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 09:06 PM (IST)
No comments:
Post a Comment