Pages

Friday, November 14, 2014

टीईटी प्रमाण पत्रों के सत्यापन का निर्देश


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने गुरुवार को एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को निर्देश देते हुए कहा है कि पहले प्रथम व दूसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान करते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
एससीईआरटी निदेशालय में इस संबंध में 15 व 17 नवंबर को बुलाई गई बैठक में विस्तृत निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए जाएंगे।

प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले दो चरणों की काउंसलिंग में 45,790 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।

इसलिए पहले चरण में इनके टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराया जाएगा।
सत्यापन में सही प्रमाण पत्र पाए जाने वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने के साथ इनकी कार्यभार ग्रहण कराने प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।

सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।


अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment