Pages

Monday, November 10, 2014

आज से फिर शुरू होगी सिपाही भर्ती दौड़

41,610 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आरक्षी और समकक्ष 41,610 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा फिर शुरू होगी। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 और महिला अभ्यर्थियों को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अभी मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं हुई है।



प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के मुताबिक पीएसी आजमगढ़ में 10 नवंबर से 15 नवंबर तक, पीएसी अलीगढ़ में 10 से 11 नवंबर, पीएसी आगरा में 10 और पीएसी मुरादाबाद परिसर में 10 और 11 नवंबर को दौड़ निर्धारित की गयी है। वाराणसी पीएसी परिसर में 10 से 19 नवंबर तक यह परीक्षा चलेगा जबकि इलाहाबाद में 10, 11 और 12 नवंबर, बरेली में 10 और होमगार्ड मुख्यालय ग्राउंड लखनऊ में 10 और 11 को यह परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment