Pages

Monday, November 24, 2014

सहायक प्रोफेसर परीक्षा दिसंबर-जनवरी में


जासं, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की शुरुआत करने जा रहा है। परीक्षा का दूसरा चरण दिसंबर में ही कराने की तैयारी है। तीसरा एवं अंतिम चरण नए साल के मध्य में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग ने अभी औपचारिक एलान नहीं किया है किंतु दिसंबर के पहले हफ्ते में दूसरे चरण की परीक्षा का एलान हो सकता है।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों पर परीक्षा कराने जा रहा है। पहली बार होने जा रही लिखित परीक्षा पहले सितंबर में ही कराने की तैयारी थी, किंतु तैयारी पूरी न होने पर टाल दिया गया था, अब परीक्षा सात दिसंबर को कराने के लिए आयोग के अफसर जुटे हैं। पहले चरण में मात्र आठ विषयों की ही परीक्षा होनी है। बाकी विषयों की परीक्षा आगे होगी। आयोग के सचिव डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तिथि में अब कोई फेरबदल नहीं हो रहा है, बल्कि सात दिसंबर के लिए प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है। आयोग दूसरे चरण में तकरीबन 15 विषयों की परीक्षा दिसंबर माह में ही कराने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें तो यह परीक्षा 30 दिसंबर को कराने की तैयारी है। इसके बाद बचे हुए विषयों की परीक्षा नए साल में मध्य जनवरी में कराया जाना है।

No comments:

Post a Comment