Pages

Tuesday, November 18, 2014

छात्रवृत्ति: बची धनराशि विभाग को वापस करें बैंक

मैनपुरी : दशमोत्तर ऑनलाइन छात्रवृत्ति वर्ष 2013-14 में छात्र-छात्राओं ने बैंकों में खोले खाते गलत होने के कारण बैंकें इस धनराशि को विभाग में वापस कर दें, ताकि धनराशि का दुरुपयोग नहीं हो सके।


उक्त निर्देश जिलाधिकारी एसपी मिश्र ने छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओंके खाते गलत पाए गए। इनकी 2,98,184 रुपये की धनराशि स्टेट बैंक में भेजी गई थी। जिसमें 93,746 रुपये विभाग को वापस कर दी गई है। जबकि 2,04,438 रुपया बैंक में पड़ा है। वहीं समाज कल्याण विभाग के तहत 1210 खाते गलत पाए गए। 

जिसकी धनराशि 97,88,000 भेजी गई थी। 

इनमें से 195 खाते ठीक कर छात्र-छात्राओं को धनराशि मुहैया करा दी गई है। उन्होंने कहा कि बची हुई धनराशि बैंक तत्काल विभाग को वापस कर दें, ताकि धनराशि का दुरुपयोग न हो। इस मौके पर एडीएम डॉ. चंद्रभूषण, समाज कल्याण अधिकारी विवेक वाजपेयी, जिला प्रबंधक परमाल सिंह, कोषाधिकारी अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment