लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से पीएचडी करने के लिए अब एमटेक करना जरूरी नहीं होगा। विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए अच्छे अंकों से बीटेक पास करना पर्याप्त होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के पीएचडी ऑर्डिनेंस में प्रावधान किया गया है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध को बढ़ावा देने के लिए यूपीटीयू नई पहल कर रहा है। अब बीटेक पास मेधावियों को भी शोध करने का मौका मिलेगा। अभी तक पीएचडी करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय में पीजी की डिग्री जरूरी है। यूपीटीयू इस मामले में नई इबारत लिखने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment