Pages

Wednesday, November 19, 2014

3637 स्कूलों में पेयजल व 7171 में शौचालय की व्यवस्था नहीं

मंत्री जी की विधानसभा मे स्वीकारोक्ति
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के 3637 परिषदीय स्कूलों में पेयजल तथा 7171 में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बसपा के डॉ. धर्मपाल सिंह व जय प्रकाश के निषाद के सवाल के जवाब में दी।


 उन्होंने बताया कि शौचालय विहीन विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के बजट से 3318 शौचालयों के निर्माण के लिए 23.22 करोड़ रुपये मिले हैं जिसे जिलों को भेजा गया है। शेष 3853 विद्यालयों में से लगभग 800 किराए के भवनों में चल रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इनमें शौचालयों का निर्माण संभव नहीं है। 1845 स्कूलों में शौचालयों का निर्माण सार्वजनिक उपक्रमों के सहयोग से कराया जा रहा है। पेयजल सुविधा विहीन विद्यालयों में से 3257 के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। मैदानी क्षेत्र के लिए 41 हजार रुपये प्रति विद्यालय तथा पठारी क्षेत्र के लिए 53 हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से राशि मांगी गई थी लेकिन केंद्र ने 15 हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से 4.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं जिससे पेयजल की व्यवस्था किया जाना संभव नहीं है।

No comments:

Post a Comment