Pages

Wednesday, November 5, 2014

यूजीसी नेट 28 दिसंबर 2014 को

15 नवंबर तक भरें आनलाइन फार्म


कानपुर। यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज और तकनीकी संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (नेट) 2014 के आनलाइन फार्म 15 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। इसका पूरा ब्यौरा वेबसाइट : www.netcbse.ni.cin



पर उपलब्ध करा दिया गया है।



इस बार नेट का आयोजन सीबीएसई करा रहा है। इसका टेस्ट 28 दिसंबर 2014 को दो पालियों में कराया जाना है। दो पेपर एक साथ होंगे, जबकि सेकेंड पेपर का तीसरा पार्ट अलग से कराया जाएगा। टेस्ट 350 मार्क्स का होता है। सीबीएसई ने नेट के आनलाइन फार्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और टेस्ट कराने का शेड्यूल जारी कर दिया है। मंगलवार को टेलीफोन पर हुई बात में सीबीएसई के चेयरमैन प्रो. विनीत जोशी ने बताया कि 15 नवंबर तक भरे जाने वाले फार्म 18 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
ये है पेपर का शेड्यूल l
पहला पेपर 100 मार्क्स का होगा। इसमें 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसमें से 50 हल करने जरूरी हैं। पेपर 28 दिसंबर को सुबह 9:30-10:45 बजे तक कराया जाएगा। l
पहले पेपर का ही सेकेंड पार्ट 100 मार्क्स का रहेगा। इसमें 50 क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जो कि अनिवार्य होते हैं। पेपर 28 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment