जासं, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा ने फिर 2011 की परीक्षा पहले कराने का राग छेड़ा है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इससे जूनियर छात्रों का भला होगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भी कुछ सुझाव दिए हैं। शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क में रविवार को प्रतियोगी छात्रों की बैठक हुई। इसमें सभी ने एक स्वर से कहा कि 2011 की परीक्षा पहले होनी चाहिए। साथ ही परिणाम आने से पहले की-आंसरशीट भी जारी की जाए। परीक्षा के समय ह्वाइटनर का प्रयोग वर्जित हो। परीक्षा के साथ कार्बन कापी भी उपलब्ध कराई जाए। छात्रों ने कहा कि पीजीटी की परीक्षा व साक्षात्कार पहले हो, ताकि टीजीटी की सीट खाली न रहे। छात्रों ने बोर्ड के समक्ष सभी मांगें रखी हैं। यहां पर टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा 2013 के सदस्य दीपांकर वर्मा, धर्मराज सिंह, अजय सिंह, अंकुर सिंह, अमरेंद्र सिंह, जय सिंह, स्वतंत्र श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, सुधीर वर्मा, संपूर्णानंद आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment