Pages

Friday, October 31, 2014

चयनित राजकीय शिक्षकों को 23 दिसंबर तक नियुक्ति


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय विद्यालयों और राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेजों में 6645 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई। 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों की भर्ती होगी। आवेदनों के आधार पर 28 नवंबर तक मेरिट तैयार कर ली जाएगी और 15 दिसंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।


माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि समय से चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। प्रदेश में 199 राजकीय इंटर कालेज व 374 राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेज हैं जिनमें लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है। दो वर्ष पहले शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया विवादों की भेंट चढ़ गई थी। भर्ती में किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए अभ्यर्थियों की अर्हता स्नातक और बीएड रखी गई है।

No comments:

Post a Comment