Pages

Friday, November 22, 2013

मानदेय न मिलने से अनुदेशकों में गुस्सा


Updated on: Wed, 20 Nov 2013 08:28 PM (IST)
निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद : जुलाई से स्कूलों में पढ़ा रहे अनुदेशकों में गुस्सा है। लेकिन इनको अभी तक एक माह का भी मानदेय नहीं मिला है। आक्रोशित अनुदेशक अब आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
बुधवार को आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक भीम नगर में संपन्न हुई। जिसमें मदनपुर, अरांव, खैरगढ़, नारखी के साथ फीरोजाबाद एवं शिकोहाबाद के अनुदेशक शामिल हुए। बैठक में सभी एक स्वर से मानदेय देने की मांग उठाई। इंद्रा शर्मा एवं सौरभ कुमार ने कहा जुलाई माह से नियुक्ति देने के बाद विभाग ने आज तक मानदेय नहीं दिया है। धर्मेद्र राजौरिया, अनुज तिवारी, सुनील, पूनम ने कहा है सरकार अनुदेशकों की तारीफ करती है, लेकिन इनके साथ में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कृष्णकांत ने कहा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पहले ही जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंप चुके हैं। मानदेय आने के बाद भी विभाग मानदेय नहीं दे रहा है। अनुदेशकों ने कहा है मानदेय न मिलने पर 24 नवंबर को अगली बैठक शिकोहाबाद के नरायन इंटर कॉलेज में सुबह दस बजे से होगी।
बैठक में धर्मेद्र ठाकुर, मानवेंद्र, प्रवीन, प्रवीण यादव, दीक्षा सिंह, विवेक, रानी यादव, विकास, प्रेमवीर, रामजियावन, महेश, विपिन, सुंदर यादव, राम प्रकाश, तेजवीर, पवन, सचिन सक्सैना आदि उपस्थित थे।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment