Pages

Friday, November 1, 2013

अब मृतक आश्रितों को नियुक्ति के लिए बीटीसी व टीईटी पास होना जरूरी


इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मृतक आश्रित कोटे से होने वाली नियुक्तियों के लिए आश्रित व्यक्ति को शिक्षक की पूरी योग्यता रखनी होगी। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित को भी बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी पास होना होगा। अगर किसी मृतक आश्रित के पास शिक्षक या प्रधानाचार्य की योग्यता नहीं है तो उसकी नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी में होगी लेकिन नियुक्ति से पहले यह भी देखा जाएगा कि विभाग में पद हैं या नहीं। अगर पद नहीं होगा तो उसको इंतजार करना होगा या अगर कई उम्मीदवार हैं तो वरिष्ठता क्रम से नियुक्ति होगी। यह नहीं होगा कि कोई कल आया है उसकी नियुक्ति पहले होगी और पहले वाले की बाद में। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा परिषद में मृतक आश्रित की नियुक्ति के आये दिन कई मामले सामने रहे हैं।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment