सूबे के करीब चार हजार केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए
पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र मान्य होंगे। सिर्फ उन अभ्यर्थियों को नये
प्रवेश पत्र की जरूरत होगी, जिनके केंद्र बदले गये हैं। उल्लेखनीय है कि
41600 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए पहले 27 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की
गई थी, लेकिन भर्ती बोर्ड ने यह परीक्षा स्थगित कर दी। तर्क दिया कि वाहन
दुर्घटना में प्रश्नपत्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिर 15 दिसंबर की तारीख
रखी गई। इसके बाद अपर सचिव भर्ती बोर्ड एवं परीक्षा नियंत्रक ने यह सूचना
दी कि सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 15 दिसंबर को भर्ती परीक्षा होगी। इस
दौरान 15 दिसंबर की तारीख को लेकर कुछ विद्यालयों ने अपने कैंपस में
परीक्षा की संस्तुति देने से मना कर दिया। इसके एवज में दूसरे विद्यालयों
की खोज की गई। अब बदले गए विद्यालयों के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी बदल
जाएंगे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment