Pages

Wednesday, November 6, 2013

Bina TET kaise possible... 60 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग पूरी



लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में तैनात 60 हजार शिक्षा मित्रों ने दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण कर लिया है। इनकी वार्षिक परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। अब इन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से घोषणा पत्र के अनुसार शीघ्र ही सहायक अध्यापक पद पर तैनाती देने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक रखने की व्यवस्था लागू की गई है। जिसके आधार पर वर्ष 2011 में शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया गया था। विधानसभा चुनाव के समय सपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अब वह समय आ गया है कि शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाए। पहले चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पूरा होने के साथ सालाना परीक्षाएं हो चुकी हैं। इसलिए अब इसमें देर नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री से शीघ्र ही सहायक अध्यापक पद पर तैनाती देने की मांग
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment