Pages

Wednesday, November 27, 2013

जल्द शुरू होगी टीईटी 2011 की भर्ती : सीएम

इलाहाबाद (एसएनबी)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 के सफल अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, इसके लिए तैयारियां पहले से ही चल रहीं हैं। मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि टीईटी-2011 के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का सरकार का कोई इरादा नहीं। मुख्यमंत्री इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनीत सरन के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार इस (टीईटी- 2011) मामले में पहले से ही संवेदनशील थी, लेकिन मामला हाईकोर्ट में जाने से चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2011 में परीक्षा (टीईटी) करायी गयी थी। परीक्षा में करीब दो लाख अभ्यर्थी सफल हुए। इसी दौरान टीईटी की मेरिट से नियुक्ति की मांग को लेकर मामला हाईकोर्ट में चला गया। हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते दिये अपने फैसले में टीईटी की मेरिट से नियुक्ति का आदेश दिया है। इस प्रकरण पर प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान न आने से टीईटी-2011 के अभ्यर्थी परेशान थे। उनमें (अभ्यर्थी) आशंका थी कि प्रदेश सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। मुख्यमंत्री की घोषणा से भर्ती की बांट जोह रहे अभ्यथिर्यो ने राहत की सांस ली है। सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी सरकार

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment