Wednesday, July 10, 2013

UP Police SI Recruitment : दरोगा भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पर रोक

लखनऊ। हाईकोर्ट की ओर से दरोगा एवं पीएसी के प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त परीक्षा-2011 की प्रक्रिया पर रोक लगाने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा सरकार ने फिलहाल टाल दी है। यह परीक्षा 10 व 11 जुलाई को होनी थी।
हाईकोर्ट ने सरकार से 11 जुलाई को जवाब तलब किया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें जारी करेगा। यह सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भी दी जाएगी
तय कार्यक्रम के मुताबिक दस जुलाई से दरोगा भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी थी। भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी राजेश कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने दिया। याचिका में कहा गया है कि परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद इसके नियमों को बीच में बदल दिया गया। ऐसा करना अवैधानिक है। कोर्ट ने परीक्षा प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए प्रदेश सरकार को 11 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। 11 जुलाई को भर्ती से जुड़ी एक अन्य याचिका की सुनवाई भी है। इसलिए कोर्ट 11 जुलाई को दोनों मामलों की सुनवाई करेगा। कोर्ट के इस आदेश के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 10 व 11 जुलाई की परीक्षा निरस्त कर दी। 12 जुलाई व उसके आगे की परीक्षा का कार्यक्रम भी कोर्ट के निर्णय के बाद जारी होगा।
गौरतलब है कि दारोगा भर्ती-2011 परीक्षा के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू की गई थी। इस दौरान एक युवक की दौड़ के बीच में ही मौत हो जाने के बाद सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद दौड़ के नियमों में बदलाव करते हुए पुरुषों के लिए 35 मिनट में 4.8 किमी और महिलाओं के लिए 20 मिनट में 2.4 किमी दौड़ के मानक तय किए गए। इससे पहले पुरुषों के लिए 60 मिनट में 10 किमी और महिलाओं के लिए 35 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ तय थी। याचियों का कहना है कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से रिजल्ट पर प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि वे पुराने मानकों के मुताबिक दौड़ चुके हैं


Sabhaar : अमर उजाला





For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment