Pages

Saturday, July 13, 2013

जातिगत राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक की विद्यार्थी परिषद ने की प्रशंसा

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नुनहाई स्ट्रीट में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी ने जातिगत राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक की प्रशंसा की।
इस दौरान कहा कि आज सम्पूर्ण भारत में गुण्डे मवाली भारतीय राजनीति पर एक राक्षस की भांति हावी होते चले जा रहे हैं। भारतीय राजनीति को कलुषित करके भारत की अस्मिता पर लगातार चोट की जा रही है। ऐसे में जहां एक तरफ मुकदमों में दोषी व्यक्ति अपने बाहुबल पर सत्ता में आकर उसका दुरुपयोग करते हैं वहीं दूसरी तरफ जाति का बीज बोकर जातिवाद का भयंकर कैंसर की तरह बीमारी फैला रहे हैं।
  विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से यह मांग करती चली आ रही है कि राजनीति समाज पर न की जाये। दोषी व्यक्तियों पर को तत्काल जेलों में डाला जाये। दागी विधायक, सांसद मंत्रियों पर विशेष समिति बनाकर उनकी सदस्यता खत्म की जाये।
  कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शीघ्र ही शिक्षा में


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment