यूपी: रोक हटी, अब वाणिज्य कर विभाग में होंगी बंपर भर्तियां
यूपी: रोक हटी, अब वाणिज्य कर विभाग में होंगी बंपर भर्तियां लखनऊ/ब्यूरो| अंतिम अपडेट 21 मई 2013 12:45 AM IST पर
उत्तरप्रदेश के वाणिज्य कर विभाग में भर्तियों पर लगी रोक समाप्त कर दी गई है। इसके आधार पर अब 1699 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस संबंध में संयुक्त आयुक्त स्थापना अवधेश कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
इसके मुताबिक कनिष्ठ सहायक के 1138, आशुलिपिक 422, कम्प्यूटर ऑपरेटर 14,
संग्रह अमीन 27 और वाहन चालक के 98 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयुक्त
वाणिज्य कर कार्यालय ने सभी जोनल अपर आयुक्तों को रिक्त पदों की सूची भेज
दी है, ताकि इसका मिलान कर लिया जाए और यदि इससे अधिक पद खाली हैं तो सूची
में इसे शामिल करते हुए आयुक्त कार्यालय पर भेज दी जाए।
No comments:
Post a Comment