इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी, पीजीटी और
प्रधानाचायरे के रिक्त करीब तीन हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने
जा रहा है। इसके लिए माह के अन्तिम हफ्तें में विज्ञापन जारी करने जा रहा
है। जिससे कि अभ्यर्थी संबंधित पदों के लिए समय रहते आवेदन कर सके।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि शासन के निर्देश पर
प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 30 जून 2014 तक टीजीटी,
पीजीटी और प्रधानाचायरे के रिक्त होने वाले पदों का अधियाचन दें जिससे कि
समय रहते विज्ञापित करके उन पदों पर नियुक्ति की जा सके और शिक्षण कार्य
प्रभावित न होने पाये।
No comments:
Post a Comment