Thursday, January 29, 2015

UPTET GOV JOB E-NEWS: : Shahjahapur : जिले में अब भी शिक्षकों के 1686 पद रिक्त


1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को बंाट दिए गए नियुक्ति पत्र

शाहजहांपुर। करीब सवा तीन साल तक विवादों में घिरे रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक विभिन्न वर्गों के 1114 अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा चुके हैं। इस लिहाज से जिले में अभी 1686 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। अब बीएसए को डीएम के द्वारा अनुमोदित दूसरी सूची का इंतजार है, जिसके बाद दूसरे चरण में प्रशिक्षु शिक्षकों को ज्वाइनिंग देना शुरू किया जाए।

जिले में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2800 प्रशिक्षु शिक्षकों के पद थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने 2488 चयनित शिक्षकों की सूची बीएसए को दी थी, जिसमें तीन शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की वजह से उन्हें हटा दिया गया था।

इस पर 2485 चयनित अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। जिले में जिन 1114 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन लोगों ने ज्वाइन करना शुरू कर दिया गया है।

दूसरी सूची मिलने पर दोबारा बटेंगे नियुक्ति पत्र

‘डायट को ज्वाइनिंग लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची दे गई है। अभी तक दूसरी अनुमोदित सूची प्राप्त नहीं हो सकी। सूची मिलते ही बाकी के प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया जाएगा।’

- राजेश कुमार वर्मा, बीएसए

No comments:

Post a Comment