Pages

Saturday, September 28, 2013

शिक्षक भर्ती पर रोक हटाने को हाईकोर्ट की शरण में


  जाब्यू, इलाहाबाद : प्रदेश में 72835 शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक हटाने के लिए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली है। छात्रों के एक समूह ने उच्च न्यायालय में अर्जी देकर कहा है कि उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए। इस मामले में हाईकोर्ट में पहले से ही सुनवाई चल रही है। अभ्यर्थियों में अमित सिंह फतेहपुर, विपुल यादव, कपिल यादव, हरिओम गुप्ता, जितेंद्र, अतुल यादव, अजय ठाकुर, प्रभात मिश्र, सुशील यादव, मनोज पांडेय आदि हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार इस भर्ती के न शुरू होने से युवा हताशा में हैं। कई अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। अदालत से रोक हटाने की गुहार की जाएगी।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment